
फ्रांसिसी राष्ट्रपति ओलांद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को विदाई दी, जो तीन दिन की अपनी यात्रा के बाद यहां से रवाना हो गए। पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि उनकी वार्ता द्विपक्षीय रिश्तों को और गहरा करेगी।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति के रवाना होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति ओलांद, भारत यात्रा के लिए और हमारे गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए आपका शुक्रिया।' उन्होंने कहा, 'फ्रांस के साथ भारत की दोस्ती विशेष है। मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति ओलांद की यात्रा के दौरान हुई बातचीत हमारे रिश्तों को और गहन करगी।' प्रधानमंत्री ने ओलांद को विदाई देने के लिए फ्रांसीसी भाषा में भी ट्वीट किया।
ओलांद ने अपनी भारत यात्रा के दौरान चंडीगढ़ का दौरा किया और पीएम मोदी से वार्ता की। दोनों पक्षों ने 36 फ्रांसीसी राफेल विमानों की खरीद के लिए एमओयू समेत 30 समझौतों पर भी दस्तखत किए। दोनों नेताओं की बातचीत में आतंकवाद निरोधक कार्रवाई, सुरक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और सतत विकास में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति के रवाना होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति ओलांद, भारत यात्रा के लिए और हमारे गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए आपका शुक्रिया।' उन्होंने कहा, 'फ्रांस के साथ भारत की दोस्ती विशेष है। मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति ओलांद की यात्रा के दौरान हुई बातचीत हमारे रिश्तों को और गहन करगी।' प्रधानमंत्री ने ओलांद को विदाई देने के लिए फ्रांसीसी भाषा में भी ट्वीट किया।
ओलांद ने अपनी भारत यात्रा के दौरान चंडीगढ़ का दौरा किया और पीएम मोदी से वार्ता की। दोनों पक्षों ने 36 फ्रांसीसी राफेल विमानों की खरीद के लिए एमओयू समेत 30 समझौतों पर भी दस्तखत किए। दोनों नेताओं की बातचीत में आतंकवाद निरोधक कार्रवाई, सुरक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और सतत विकास में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ्रांस्वा ओलांद, नरेंद्र मोदी, भारत-फ्रांस संबंध, फ्रांस राष्ट्रपति, गणतंत्र दिवस, Francois Hollande, Narendra Modi, India-France Relations, Republic Day