PM मोदी बने सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री, वाजपेयी का तोड़ा रिकॉर्ड

भाजपा ने बृहस्पतिवार को बताया कि नरेंद्र मोदी सबसे लंबी अवधि तक सेवा देने वाले देश के गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री और कुल मिलाकर सबसे अधिक सेवा देने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं. 

PM मोदी बने सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री, वाजपेयी का तोड़ा रिकॉर्ड

सबसे अधिक सेवा देने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बने पीएम मोदी

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को सबसे अधिक सेवा देने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लंबी अवधि तक सेवा देने वाले देश के गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा, "आज, पीएम मोदी सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं. अटल बिहारी वाजपेयी जी के समस्त कार्यकाल की कुल अवधि 2268 दिन की थी. आज प्रधानमंत्री मोदी उस अवधि से भी आगे निकल गए हैं." 

देश की सबसे ज्यादा समय तक सेवा करने के तीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह हैं, ये तीनों ही कांग्रेस से ताल्लुक रखते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल से अधिक समय पूरा कर चुके हैं और भारतीय राजनीति में शीर्ष स्तर के नेता बने हुए हैं. वह ज्यादातर सोशल मीडिया और कार्यक्रमों में अपने भाषण के माध्यम से अपने समर्थकों तक पहुंच रखते हैं. 

मोदी की अगुवाई में साल 2014 में बीजेपी ने विरोधी पार्टियों को धराशायी करते हुए सत्ता हासिल की. साथ ही पिछले तीन दशकों में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनी. दिल्ली आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाली. 

भाजपा ने बृहस्पतिवार को बताया कि नरेंद्र मोदी सबसे लंबी अवधि तक सेवा देने वाले देश के गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री और कुल मिलाकर सबसे अधिक सेवा देने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं. 

भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘‘आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में सबसे अधिक सेवा देने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं. वे अब सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले देश के गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन गए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने सभी कार्यकालों के दौरान कुल 2268 दिन सेवाएं दी. आज प्रधानमंत्री मोदी उनसे आगे निकल गए.''

वहीं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी अपने ट्वीट में लिखा, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने भारत के इतिहास में लंबे समय तक सेवा दी है. वह सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन गए हैं. वाजपेयी जी के समस्त कार्यकाल की कुल अवधि 2268 दिन की थी. आज प्रधानमंत्री मोदी उस अवधि से भी आगे निकल गए हैं." 

(भाषा के इनपुट के साथ)

वीडियो: पीएम नरेंद्र मोदी के नाम सबसे अधिक दिन रहने वाले गैर-कांग्रेसी PM का रिकॉर्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com