विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2015

पीएम मोदी के बंद गला सूट पर हर जगह लिखा था 'नरेंद्र दामोदरदास मोदी'

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ रविवार को दिन के ज्यादातर समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बंद गला सूट पहने नजर आए। इस सूट पर पीले रंग की लंबी पट्टियां थी, जिस पर उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा था।

दूर से देखने में यह कपड़े की डिजाइन लग रही थी, लेकिन पास से भारतीय प्रधानमंत्री का पूरा नाम साफ नजर आ रहा था।

अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के भारतीय प्रधानमंत्री के परिधान खासी चर्चा का विषय बने हुए हैं। रविवार के दिन आयोजित तीन समारोहों में वह तीन अलग-अलग कपड़ों में नजर आएं थे। वहीं बराक ओबामा ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित राजकीय भोज के दौरान अपने भाषण में कहा था कि वह मोदी कुर्ता पहनना चाहते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी का सूट, नरेंद्र दामोदरदास मोदी, भारत में ओबामा, बराक ओबामा, Narendra Modi, Narendra Modi's Suit, Narendra Damodardas Modi, Barack Obama, Obama In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com