आज पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात'; चुनाव आयोग ने कहा- आचार संहिता का पालन हो

आज पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात'; चुनाव आयोग ने कहा- आचार संहिता का पालन हो

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए अपने विचार साझा करेंगे। यह 'मन की बात' का 18वां प्रसारण होगा। आज प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को मंज़ूरी मिल गई है। आगामी विधानसभा चुनावों के चलते अनुमति को लेकर संशय था।

चुनाव आयोग ने इस कार्यक्रम को प्रसारित करने की मंज़ूरी दे दी। हालांकि चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता का पालन हो। इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग के इस कार्यक्रम के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की थी। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा था कि इस कार्यक्रम से मतदाताओं को अपनी तरफ़ लुभाया जा सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com