जब छत्तीसगढ़ में जंगल सफारी के दौरान पीएम मोदी के सामने आया बाघ

जब छत्तीसगढ़ में जंगल सफारी के दौरान पीएम मोदी के सामने आया बाघ

रायपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नंदन वन में जंगल सफारी के दौरान वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में हाथ आजमाया.

सोशल मीडिया पर साझा की जी रही तस्वीरों में पीएम मोदी के सामने एक बाघ खड़ा है और वह अपने कैमरे की लेंसों को एडजस्ट कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इस बाबत ट्वीट कर कहा, 'मुझे छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं दिखती है.'


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह इस सफारी के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे, जो कि नया रायपुर को नई परियोजनाएं और निवेश के लिए नए हब की तरह प्रचारित करने में जुटे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, आज के दिन, हम अपने प्रिय अटल (बिहारी वाजपेयी) जी के कार्यों को याद करते हैं. उन्होंने ही छत्तीसगढ़ का गठन किया.
 

नंदर वन में 800 एकड़ से ज्यादा इलाके में फैले इस जंगल सफारी को पीएम मोदी ने रमन सिंह की प्रमुख परियोजना बताया. इस सफारी में बाघ के अलावा भालू, शेर, हिरन और चिम्पैंजियों के अलावा पुशओं की कई दूसरी प्रजातियां भी दिखेंगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com