विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2015

पीएम मोदी ने पाक दिवस के मौके पर पाक पीएम शरीफ को लिखी चिट्ठी

पीएम मोदी ने पाक दिवस के मौके पर पाक पीएम शरीफ को लिखी चिट्ठी
पीएम मोदी फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके नवाज़ शरीफ़ को पाकिस्तान दिवस की मुबारकबाद दी है।

प्रधानमंत्री ने लिखा है- मैंने पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ़ को चिट्ठी लिखकर पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस की मुबारकबाद दी है। मेरा ये दृढ़ मत है कि सभी लंबित मुद्दों को आतंक और हिंसा से मुक़्त खुले मौहाल में द्विपक्षीय बातचीत से हल किया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज-उमर-फ़ारुक़ सात लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ आज दिल्ली स्थिक पाक उच्चायोग में पाकिस्तान दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे।

हाल ही में जेल से रिहा हुए अलगाववादी नेता मसर्रत आलम भी इसमें शिरकत करने वाले थे, लेकिन अब खबर है कि वह इस समारोह में नहीं आएंगे। बताया जा रहा है कि मसर्रत ने खराब सेहत का हवाला देते हुए कार्यक्रम में न जाने की बात कही है।

PM Modi Pak day tweet

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, नवाज शरीफ, पाकिस्तान दिवस, PM Narendra Modi, Pakistan Day, Nawaz Sharif