विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

पीएम मोदी ने सोनिया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, शीला दीक्षित से बात की

पीएम मोदी ने सोनिया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, शीला दीक्षित से बात की
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में अपने कार्यक्रम के अंतिम चरण में बीमार पड़ गईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. पीएम मोदी ने सोनिया का हालचाल जानने के लिए कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित से बातचीत भी की.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'वाराणसी की यात्रा के दौरान सोनिया जी की तबीयत खराब हो जाने के बारे में सुना। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' बाद में उन्होंने शीला दीक्षित से भी बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. शीला दीक्षित सोनिया गांधी के साथ थीं.

सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने सोनिया गांधी के इलाज के लिए डॉक्टर और उन्हें वापस दिल्ली लाने के लिए विमान भेजने की पेशकश भी की. तबीयत खराब होने पर 69-वर्षीय सोनिया गांधी को वाराणसी में अपना रोडशो बीच में खत्म करना पड़ा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, वाराणसी, बनारस, सोनिया गांधी का रोड शो, नरेंद्र मोदी, शीला दीक्षित, Sonia Gandhi, Varanasi, Sonia Gandhi Road Show, Narendra Modi, Sheila Dikshit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com