विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2016

कश्‍मीर के हालात पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलाई बैठक, वरिष्‍ठ मंत्री होंगे शामिल

कश्‍मीर के हालात पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलाई बैठक, वरिष्‍ठ मंत्री होंगे शामिल
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के अपने अफ्रीका दौरे से लौटने के तुरंत बाद मंगलवार को कश्मीर की स्थिति की समीक्षा करेंगे जहां हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष आतंकवादी बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री को वानी के मारे जाने से कश्मीर घाटी में उत्पन्न स्थिति का ब्यौरा दिया जाएगा। वानी के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर के बाद भड़की हिंसा में अब तक 23 लोग मारे जा चुके हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल प्रधानमंत्री के साथ थे, लेकिन वह अपनी यात्रा में कटौती कर दिल्ली लौट आए तथा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ एक सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल हुए। प्रधानमंत्री के मंगलवार सुबह यहां पहुंचने की उम्मीद है और इसके कुछ ही घंटों के भीतर वह बैठक में शामिल होंगे। गृहमंत्री, रक्षामंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारियों के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बुरहान वानी, पीएम नरेंद्र मोदी, उच्‍चस्‍तरीय बैठक, कश्‍मीर में हिंसा, कश्‍मीर के हालात, Burhan Wani, PM Narendra Modi, High Level Meeting, Kashmir Violence, Kashmir Situation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com