विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2015

समुद्र के बीच शिवाजी के स्मारक की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

समुद्र के बीच शिवाजी के स्मारक की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल नवंबर महीने में अरब सागर में मराठा शासक छत्रपति शिवाजी के स्मारक की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना का निर्माण करने वाले के बारे में इस महीने अंतिम निर्णय हो सकता है।

छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति के प्रमुख विनायक मेटे ने बताया कि यह समारोह 19 फरवरी को शिव जयंती के मौके पर होने वाला था लेकिन प्रधानमंत्री के पास समय नहीं होने से इसे स्थगित कर दिया गया था।

आधारशिला रखे जाने का समारोह नवंबर में होगा, हालांकि आखिरी तिथि के बारे में फैसला अभी नहीं हुआ है।

यह समिति महाराष्ट्र सरकार की इस 1,900 करोड़ की परियोजना को देख रही है। इस परियोजना के तहत शिवाजी की एक भव्य प्रतिमा तथा स्मारक का निर्माण किया जाना है। यह मुंबई तट के निकट अरब सागर में होगा।

इस स्मारक के लिए केंद्र से सभी जरूरी मंजूरी मिल चुकी है। इससे पूर्व की कांग्रेस-राकांपा सरकार ने 2004 के विधानसभा चुनाव में इस स्मारक के निर्माण का वायदा किया था और फिर उन्होंने 2009 में भी यह वायदा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, छत्रपति शिवाजी, महाराष्ट्र, PM Narendra Modi, Chhatrapati Shivaji Maharaj, Maharashtra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com