विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2014

अमेरिका में 100 घंटे की अपनी यात्रा में 50 से ज्यादा कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

अमेरिका में 100 घंटे की अपनी यात्रा में 50 से ज्यादा कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा बहुत व्यस्त होने जा रही है। 100 घंटे से कुछ अधिक की इस यात्रा में वह राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात, संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना पहला भाषण देने के साथ कुल 50 से ज्यादा कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

ओबामा से मोदी बैठक वाशिंगटन में उनके ओवल ऑफिस में होगी। मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के अलावा विश्व के कई शीर्ष नेताओं से मिलेंगे तथा अमेरिका में अपने हजारों प्रशंसकों के समूहों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान फॉर्च्यून 500 सूची की अनेक कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों से भी मिलेंगे।

मोदी विशेष विमान एयर इंडिया वन से 26 सितंबर को न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरेंगे और 30 सितंबर शाम को वाशिंगटन के एंड्यूज वायुसैनिक अड्डे से स्वदेश वापस होंगे। इस दौरान मोदी के सभी कार्यक्रम भारत के पुनरोत्थान के उनके लक्ष्यों के मद्देनजर तय किए गए हैं।

अमेरिका की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों के साथ अपनी बातचीत में प्रधानमंत्री उन्हें भारत में निवेश और विनिर्माण के लिए आमंत्रित करते हुए यह बता सकते हैं कि उनकी सरकार ने उद्योगों के स्वागत में 'लाल फीते की बजाय लाल कालीन' बिछा रही है। इन मुख्य कार्यकारियों में ज्यादातर फॉर्च्यून 500 कंपनियों के अधिकारी होंगे।

अमेरिकी उद्योगपति और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग जैसी व्यावसायिक जगत की हस्तियों के साथ मुलाकात में मोदी उनके स्मार्ट शहर के बारे में उनके अनुभव सुनेंगे।

मोदी न्यूयार्क में प्रवासी भारतीयों और भारतीय मूल के अमेरिकियों की सभा को संबोधित करेंगे जिसमें 20,000 से अधिक भारतीय लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसमें प्रधानमंत्री विश्व प्रवासी भारतीयों से भारत के पुनरोत्थान में भागीदारी की अपील कर सकते हैं।

मोदी अमेरिका के बड़े राजनीतिक नेताओं से भी मिलेंगे जिनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से लेकर साउथ कैरोलिना की भारतीय अमेरिकी गवर्नर निक्की हेले जैसी हस्तियां शामिल हैं।

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष जो बोनर मोदी को वाशिंगटन में चाय पर आमंत्रित करेंगे। इस यात्रा में अमेरिका के 50 से अधिक सांसद मोदी से मिल सकते हैं।

वाशिंगटन में मोदी की राष्ट्रपति ओबामा के साथ मुलाकात पर सबकी निगाह है। ओबामा ने लीक से हटकर 29 सितंबर को व्हाइट हाउस में मोदी के लिए निजी रात्रिभोज का आयोजन किया है ताकि भारतीय नेतृत्व के साथ निजी संबंध स्थापित किया जा सके।

व्हाइट हाउस में 30 सितंबर को मोदी और ओबामा की आधिकारिक बैठक होगी। मोदी वाशिंगटन में मार्टिन लूथर किंग स्मारक, लिंकन स्मारक का भ्रमण करेंगे और भारतीय दूतावास के सामने लगी महात्मा गांधी की मूर्ति पर फूल चढ़ाएंगे।

यह पहला मौका होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री अमेरिका यात्रा के दौरान इतने सारे सार्वजनिक एवं निजी स्थानों की यात्रा करेंगे।

असाधारण रूप से छोटे शिष्टमंडल के साथ एयरइंडिया वन 26 सितंबर को अपराह्न जॉन एफ कैनेडी हवाईअड्डे पर उतरेगा।

न्यूयॉर्क पहुंचने पर मोदी का स्वागत अमेरिका में भारत के राजदूत एस जयशंकर और संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत अशोक मुखर्जी करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा, संयुक्त राष्ट्र महासभा, बराक ओबामा, फॉर्च्यून 500 कंपनी, PM Narendra Modi, Narendra Modi, Modi's Americas Visit, UN General Assembly Meeting, Barack Obama, Fortune 500
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com