विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2015

‘प्रौद्योगिकी उत्साहियों’ के साथ डिजिटल संवाद करेंगे पीएम मोदी

‘प्रौद्योगिकी उत्साहियों’ के साथ डिजिटल संवाद करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘प्रौद्योगिकी उत्साहियों’ के साथ डिजिटल संवाद करेंगे और इसके लिए उन्होंने उन लोगों के विचार और सुझाव आमंत्रित किए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह 5 जुलाई को ‘प्रौद्योगिकी उत्साहियों’ के कुछ प्रश्नों के उत्तर भी देंगे।

इस चर्चा में शामिल होने के लिए प्रौद्योगिकी उत्साही ‘‘डिजिटल डायलॉग’’ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ‘‘डिजिटल डायलॉग के इस्तेमाल से फेसबुक, ट्वीटर और लिंक्डिन जैसे मंचों से प्रश्न साझा किए जा सकते हैं।’’

उल्लेखनीय है कि मोदी ने 1 जुलाई को ‘डिजिटल इंडिया पहल’ का शुभारंभ करते हुए कहा था कि ‘डिजिटल इंडिया’ के साथ भारत, भविष्य का खाका बदलने को तैयार है। उन्होंने कहा था कि इसके शुभारंभ से ही साढ़े चार लाख करोड़ रूपयों के निवेश का ऐलान हो गया है और इससे 18 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

उनका कहना था कि इस डिजिटल क्रांति से हर नागरिक का सपना पूरा होगा और गांव गांव इंटरनेट से जुड़ जाएंगे। उनके अनुसार देश की विरासत को तकनीक से जोड़ना बहुत आवश्यक है और सरकार का कर्तव्य है कि देश में कोई भी तकनीक से वंचित नहीं रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डिजिटल क्रांति, डिजिजल डायलॉग, Digital Dialogue, Prime Minister Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com