विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2016

पीएम मोदी ने फर्जी गौरक्षकों पर फिर साधा निशाना, कहा- समाज को बांटने वालों को कड़ी सजा दी जाए

पीएम मोदी ने फर्जी गौरक्षकों पर फिर साधा निशाना, कहा- समाज को बांटने वालों को कड़ी सजा दी जाए
तेलंगाना में एक रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी
गाजवेल (तेलंगाना): फर्जी गौरक्षकों पर प्रहार जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को इनसे सचेत रहने को कहा और राज्यों से इन्हें कड़ा दंड देने को कहा. पशुओं को देश की संपत्ति बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग गौरक्षा के नाम पर समाज में तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, मैं देशवासियों को बताना चाहता हूं कि ऐसे फर्जी गौरक्षकों से सचेत रहें. प्रधानमंत्री ने राज्यों से ऐसे लोगों की पहचान करने को कहा जो समाज के तानेबाने को नष्ट करना चाहते हैं और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

प्रधानमंत्री ने कार्यभार संभालने के बाद तेलंगाना के पहले दौरे पर आने के बाद एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'ऐसे गिने-चुने कुछ लोगों को उनके निहित स्वार्थ के लिए आपके अच्छे कार्यों को नष्ट करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.'

पीएम मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब उनकी सरकार और बीजेपी को उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में गौरक्षकों द्वारा दलितों, मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों का पर्दाफाश करने की जरूरत है, ताकि ये अपनी कुटिल चाल में सफल नहीं हो सके. शनिवार को दिल्ली में पहले टाउनहॉल संबोधन में भी पीएम मोदी ने कड़े शब्दों में गौरक्षकों को फटकार लगाई थी और कहा था कि इनमें से अधिकांश असामाजिक तत्व हैं और गौरक्षा के नाम पर अपनी दुकान चला रहे हैं और इससे उन्हें नाराजगी होती है.

(पढ़ें - गौरक्षा के नाम पर 'दुकान' चलाने वालों पर मुझे गुस्सा आता है : टाउनहॉल में पीएम मोदी)

उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है और हमारे देश की एकता और एकजुटता की रक्षा करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. इसे पूरा करने के लिए सभी देशवासियों को गाय की रक्षा करनी है और गौ सेवा करें. इस तरह की सेवा से राष्ट्रीय संपत्ति बढ़ती है. यह देश के लिए समस्या पैदा नहीं करती है. यहां कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'लेकिन फर्जी गौरक्षक देश और समाज को नष्ट करते हैं. हमें इन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. इन लोगों को दंडित करने की जरूरत है. तब हम देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com