विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2021

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के "खेला होबे" के जवाब कहा, सुनो दीदी अबकी बार...

पीएम मोदी तृणमूल कांग्रेस के "खेला होबे" के प्रचार पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और लूटतंत्र का खेला अब नहीं चलेगा. मोदी ने कहा, "सुनो दीदी, कुछ छिपा नहीं है, बंगाल सब जानता है. खेल खत्म होना चाहिए." 

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के "खेला होबे" के जवाब कहा, सुनो दीदी अबकी बार...
PM Modi Rally in Bengal: प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को लेकर ममता बनर्जी को घेरा
कोलकाता:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में  रविवार को विशाल रैली की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के "खेला होबे" के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और लूटतंत्र का खेला अब नहीं चलेगा. मोदी ने कहा, "सुनो दीदी, कुछ छिपा नहीं है, बंगाल सब जानता है. खेल खत्म होना चाहिए." 

बंगाल चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस अपनी रैलियों में "खेला होबे" के गाने को अपने प्रचार तंत्र में रैप सांग की तरह इस्तेमाल कर रही है. इसका जवाब कोलकाता की मेगा रैली में प्रधानमंत्री ने दिया. मोदी ने कहा, सुनो दीदी, "टीएमसी का खेला शेष, खेल खत्म, विकास शुरू."पश्चिम बंगाल में आठ चरणों का विधानसभा चुनाव 27 मार्च से शुरू हो रहा है. यह चुनाव 33 दिन तक चलेगा और 2 मई को नतीजे आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com