विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2015

पीएम नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल से मिलने से किया इनकार

पीएम नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल से मिलने से किया इनकार
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में केंद्र और आम आदमी पार्टी का टकराव खुलकर सामने आ रहा है। पहले उपराज्यपाल नजीब जंग और अब पीएमओ इस विवाद में उलझा दिख रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मिलने से इनकार कर दिया है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया, 10 दिन से समय मांग रहे हैं। वह कह रहे हैं अभी समय नहीं है। पीएम साहब के पास सीएम से मिलने के लिए समय नहीं है। यही बताया गया है कि अगर बहुत अर्जेंसी है तो गृहमंत्री और वित्तमंत्री से मिल लें।

एनडीटीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, सीएम केजरीवाल की तरफ से मिलने का कारण 5 पॉइंट एजेंडा के रूप में बताया गया था, जिसमे दिल्ली में गवर्नेंस को लेकर आ रही समस्याएं, जैसे केंद्र और एलजी का दखल,ACB,केंद्रीय करों में दिल्ली की हिस्सेदारी जैसे मुद्दे शामिल थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने मिलने से मना कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी, Arvind Kejriwal, Narendra Modi, AAP