अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान खुद आतंकवाद (Terrorism) में पाकिस्तान (Pakistan) की भूमिका का उल्लेख किया और कहा कि देश में आतंकवादी समूह काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंंने कहा कि इस्लामाबाद को कार्रवाई करने के लिए कहा गया, जिससे भारत (India) और अमेरिका (America) की सुरक्षा प्रभावित न हो. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति हैरिस के साथ बैठक की, जिसके दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का फैसला किया और लोकतंत्र, अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत के खतरों सहित सामान्य हित के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी मुलाकात के दौरान आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका का मुद्दा आया था तो उन्होंने कहा, "जब आतंकवाद का मुद्दा आया तो उपराष्ट्रपति ने स्वयं इस मामले (आतंकवाद) में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया था." श्रृंगला के अनुसार, हैरिस ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी समूह काम कर रहे थे.
श्रृंगला ने कहा, "उन्होंने पाकिस्तान से कार्रवाई करने के लिए कहा जिससे अमेरिकी और भारत की सुरक्षा प्रभावित न हो. वह सीमा पार आतंकवाद के तथ्य को लेकर प्रधानमंत्री से सहमत थीं और यह तथ्य है कि भारत कई दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है और आतंकवादी समूहों के समर्थक के लिए पाकिस्तान पर नियंत्रण और बारीक निगाह रखने की जरूरत है."
हैरिस ने कहा कि लोकतंत्रों की रक्षा करना दोनों देशों का दायित्व है और यह दोनों देशों के लोगों के हित में है.
हैरिस ने कहा, "चूंकि दुनिया भर के लोकतंत्र खतरे में हैं, इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम अपने देशों और दुनिया में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और संस्थानों की रक्षा करें. हम अपने देश में लोकतंत्रों को मजबूत करने के लिए जो करना चाहिए उसे बनाए रखें और यह देशों पर निर्भर करता है कि वे लोगों के हित में लोकतंत्रों की रक्षा करें.”
- - ये भी पढ़ें - -
* 'नई बुलंदियों को छुएंगे द्विपक्षीय संबंध' : PM ने कमला हैरिस को दिया भारत आने का न्योता
* 'कोरोना की दूसरी लहर में मदद के लिए आभार' : कमला हैरिस से मुलाकात के बाद बोले PM मोदी; 10 बड़ी बातें
* PM मोदी ने QUAD लीडर्स समिट से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट मॉरिसन से की मुलाकात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं