पीएम मोदी को उपहार देते आयरलैंड के प्रधानमंत्री (फोटो साभार- पीआईबी)
नई दिल्ली:
पीएम नरेंद्र मोदी आयरलैंड और अमेरिका की सात दिनों की यात्रा के तहत डबलिन पहुंच गए हैं। 60 साल में आयरलैंड पहुंचने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। आयरलैंड की संक्षिप्त यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री इंडा केनी से मुलाकात की। केनी ने उन्हें आयरलैंड क्रिकेट टीम की एक जर्सी भेंट की, जिसमें मोदी का नाम भी लिखा हुआ था। उन्होंने एक स्टीक और बॉल भी पीएम मोदी को उपहार में दिया।
बता दें, यात्रा के बारे में मोदी ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा, हम आने वाले वर्षों में आयरलैंड के साथ आर्थिक संबंधों और लोगों के बीच सम्पर्क को और मजबूत बनाने की उम्मीद करते हैं।
आयरलैंड के बाद पीएम यूएस जाएंगे। पीएम बनने के बाद पीएम मोदी की ये दूसरी अमेरिकी यात्रा है। पीएम इस यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में हिस्सा लेंगे और सुरक्षा परिषद में भारत को स्थाई सीट के लिए दबाव बनाएंगे। भारत अर्से से इसकी मांग कर रहा है।
बता दें, यात्रा के बारे में मोदी ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा, हम आने वाले वर्षों में आयरलैंड के साथ आर्थिक संबंधों और लोगों के बीच सम्पर्क को और मजबूत बनाने की उम्मीद करते हैं।
भारत और आयरलैंड के बीच संबंध स्वतंत्रता के बाद से ही हैं और साल 2013 में दोनों देशों के बीच वस्तु और सेवाओं का कुल कारोबार 2.48 अरब यूरो का था।
आयरलैंड के बाद पीएम यूएस जाएंगे। पीएम बनने के बाद पीएम मोदी की ये दूसरी अमेरिकी यात्रा है। पीएम इस यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में हिस्सा लेंगे और सुरक्षा परिषद में भारत को स्थाई सीट के लिए दबाव बनाएंगे। भारत अर्से से इसकी मांग कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, अमेरिका में पीएम मोदी, आयरलैंड यात्रा, NarendraModiInTheUS, Narendra Modi, Ireland And US