विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

किसी भारतीय को अब दुनिया में सिर झुका कर खड़े रहने की जरूरत नहीं : आयरलैंड में पीएम मोदी

किसी भारतीय को अब दुनिया में सिर झुका कर खड़े रहने की जरूरत नहीं : आयरलैंड में पीएम मोदी
आयरलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतवासियों से कहा कि अब उनके लिए सिर झुकाने का नहीं बल्कि सीना तानकर खड़े होने का समय आ गया है।

आयरलैंड की संक्षिप्त यात्रा पर आए मोदी ने यहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक सहित दुनिया की सभी रेटिंग एजेंसियां आज कह रही हैं कि भारत दुनिया में सबसे तेज गति से चल रही अर्थव्यस्था है।

30 साल तरक्की करने पर गरीबी समाप्त होगी
उन्होंने कहा, ‘‘यह सिलसिला अगले 30 साल अगर चलता रहा तो हिन्दुस्तान में गरीबी का नामोनिशान नहीं रहेगा और नौजवानों को रोजगार मिलेगा। लेकिन 30 साल तक इस गति को बनाये रखना बहुत बड़ी चुनौती है।’’

65 प्रतिशत भारतीय युवा
प्रधानमंत्री ने कहा कि लेकिन हम इस चुनौती को पूरा करेंगे क्योंकि हम एक ऐसे कालखंड में हैं जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। भारत में 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम की है और भारत के नौजवानों का यह सामथ्र्य जो मिला है वह अगले 35 साल में इस सपने को पूरा कर दिखाएगा।

इसी संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘अब भारतीय सीना तानकर आंख मिलाकर बातें करने लगे हैं। इससे बड़ी बात और क्या होगी। भारतीयों के लिए सिर झुकाने का नहीं, सीना तानकर खड़े होने का समय आ गया है।’’

योग दिवस भारत की सफलता
संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किए जाने को भारत की एक बड़ी सफलता बताते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘अब सारी दुनिया नाक पकड़ने (अनुलोम विलोम करने) लगी है।’’

ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका देशों के समूह ब्रिक्स समूह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह सबसे लोकप्रिय हो गया है।

उन्होंने कहा कि लेकिन बीच में लोग कहने लगे कि बी, आर, सी, एस (ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका) तो पटरी पर हैं लेकिन आई (इंडिया) लुढ़क गया। और शायद उसकी जगह इंडोनेशिया ले लेगा। लेकिन अब सब कह रहे हैं कि आई सबसे ताकतवर है और दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, अमेरिका में पीएम मोदी, आयरलैंड यात्रा, NarendraModiInTheUS, Narendra Modi, Ireland And US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com