विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2015

एनसीसी की परेड में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, एनसीसी से एकता का मंत्र मिलता है

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी कैडेट के रूप में अपने दिनों को याद करते हुए आज कहा कि इसने उन्हें कड़ा अनुशासन और देशभक्ति सहित बहुत कुछ सिखाया है। उन्होंने एनसीसी कैडेटों से कहा कि वे स्वच्छता को एक अभियान के रूप में लें जो कि देश सेवा का हिस्सा है।

गणतंत्र दिवस के समापन पर एनसीसी कैंप में मोदी ने कैडटों को संबोधित करते हुए कहा, मैं हालांकि दिल्ली (गणतंत्र दिवस परेड) के लिए कभी नहीं चुना गया। इसमें हिस्सा लेने को चुने जाने के लिए आप लोगों ने कितनी मेहनत की होगी। राजपथ परेड के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को 'लघु भारत' करार देते हुए कहा कि एनसीसी, विविधता में एकता को दर्शाती है, जो भारत की ताकत है।

मोदी ने एनसीसी की रैली में कहा कि यह रैली उनके बचपन की वो यादें ले आई है, जब वह राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट थे।

उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर, राज्य के रक्षा मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी और अभिनेत्री-सांसद जय बच्चन सभी एनसीसी कैडेट रहे हैं।

मोदी ने कहा, मैं भी एक एनसीसी कैडेट था, लेकिन कभी दिल्ली आने के लिए चयनित नहीं किया गया।

मोदी ने कहा, मैं एक लघु भारत, भारत के भविष्य के लघु चित्र के समक्ष खड़ा हूं। हमारे देश में बहुत विविधताएं हैं और विविधता में एकता हमारे देश की खूबसूरती व ताकत है। यह चीज हमें प्रेरित करती रहती है।

उन्होंने कहा, हम धन्य हैं कि हम एक युवा देश हैं। हमारे सपने व हमारा जोश युवा है।

भाषण के मुख्य अंश :-

मोदी ने कहा कि एनसीसी से मुझे अच्छे संस्कार मिलते हैं।
एनसीसी भारत का लघु रूप है।
एनसीसी की ड्रेस पहनकर राष्ट्र रक्षा की जिम्मेदारी मिलती है।
किरण बेदी जैसे लोग भी एनसीसी में रहे हैं
हर गांव में पैदा हो रही है लक्ष्मीबाई
स्वच्छ भारत कोई इवेंट नहीं है
स्वच्छ भारत स्वभाव बदलने की एक पहल
कदम और मन मिलने से मकसद मिलता है
21 जून को पूरे देश में योग हो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, एनसीसी, एनसीसी परेड में मोदी, PM Narendra Modi, NCC, Narendra Modi In NCC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com