नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलित उद्यमियों के सम्मेलन में कहा कि आज भी समाज में सामंतवाद सोच मौजूद है। उन्होंने समाज में दलितों के साथ होने वाले भेदभाव का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने अपमान झेला हुआ हूं। आज भी जब पिछड़े घोड़े पर चढ़ते हैं, अच्छे कपड़े पहनते हैं, तो लोग ताना कसते हैं कि देखो उसने अच्छा कपड़ा पहना है... उन्होंने कहा कि अगर दलित और पिछड़े बैंक से लोन लेना चाहे तो उन्हें नाको चने चबाने पड़ते है।
प्रधानमंत्री ने दलित उद्यमियों से कहा, दिल्ली में हमारी सरकार आपकी सरकार है और आपके सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा, बाबा साहब ने सही कहा था कि औद्योगिकरण से हमारे दलित भाई-बहनों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद के लिए वेंचर कैपिटल फंड स्थापित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब 80 लाख लोगों को बिना गारंटी के कर्ज दिया जा चुका है।
सम्मेलन में दलित उद्यमियों ने कहा कि आज हम नौकरी लेते नहीं, बल्कि नौकरी देते हैं। दलित इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का दावा है कि देशभर में उसके तकरीबन तीन हजार दलित और पिछड़े उद्यमी सदस्य हैं, जो देश के आर्थिक विकास में भागीदार बनना चाहते हैं। दो रुपये की नौकरी से शुरुआत कर आज दो हजार करोड़ का कारोबार खड़ा करने वाली कल्पना सरोज कहती हैं कि आज भी दलितों को परेशानी झेलनी पड़ती है, लेकिन इच्छा शक्ति हो तो पार पाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने दलित उद्यमियों से कहा, दिल्ली में हमारी सरकार आपकी सरकार है और आपके सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा, बाबा साहब ने सही कहा था कि औद्योगिकरण से हमारे दलित भाई-बहनों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछड़े वर्ग के लोगों की मदद के लिए वेंचर कैपिटल फंड स्थापित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब 80 लाख लोगों को बिना गारंटी के कर्ज दिया जा चुका है।
सम्मेलन में दलित उद्यमियों ने कहा कि आज हम नौकरी लेते नहीं, बल्कि नौकरी देते हैं। दलित इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का दावा है कि देशभर में उसके तकरीबन तीन हजार दलित और पिछड़े उद्यमी सदस्य हैं, जो देश के आर्थिक विकास में भागीदार बनना चाहते हैं। दो रुपये की नौकरी से शुरुआत कर आज दो हजार करोड़ का कारोबार खड़ा करने वाली कल्पना सरोज कहती हैं कि आज भी दलितों को परेशानी झेलनी पड़ती है, लेकिन इच्छा शक्ति हो तो पार पाया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दलित, डिक्की, नरेंद्र मोदी, बाबा साहेब अंबेडकर, बीआर अंबेडकर, दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री, DICCI, BR Ambedkar, Dalit, Narendra Modi