विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2015

नीतीश ने न सिर्फ मेरी, बिहार के लोगों की पीठ में भी छुरा घोंपा : पीएम मोदी

नीतीश ने न सिर्फ मेरी, बिहार के लोगों की पीठ में भी छुरा घोंपा : पीएम मोदी
मुजफ्फरपुर: बिहार विधासभा चुनाव के लिए एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली की, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने लालू की पार्टी आरजेडी पर भी जबरदस्त हमला बोला और आरजेडी का मतलब 'रोज़ाना जंगल राज का डर' बताकर लोगों से कहा कि यह चुनाव जंगलराज से मुक्ति का चुनाव है। मुजफ्फरपुर रैली में पीएम मोदी के भाषण की खास बातें...
  • रैली में पहुंचे पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से की मुलाकात।
  • मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मुझे देखने के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं।
  • सारे राजनीतिक पंडित देख लें भीड़ से पता चल रहा है अगली सरकार किसकी बनने वाली है।
  • हमारे ट्वीट का लोग मजाक उड़ाते थे, आज वही ट्वीट करते हैं।
  • एक वक्त था जब कुछ लोग मुझे बिहार नहीं आने देते थे।
  • अपनों की दूरी सताती है। यहां के मुख्यमंत्री मेरे वियोग 14 महीने भी नहीं सह पाए। चिंता न करें अब मैं आ गया हूं, आपको अब ज्यादा विरह नहीं झेलनी पड़ेगी।
  • अपनों से दूरी परेशान करती है।
  • अगर मैं इतना ही बुरा था तो कमरे में आकर चांटा मार देते। लेकिन आपने एक व्यक्ति के कहने पर आकर बिहार के विकास की रफ्तार का गला घोंट दिया।
  • मुझे इस बात का दुख नहीं है कि आपने हमारे साथ क्या किया, बल्कि इस बात का है कि आपने बिहार की जनता के साथ क्या किया।
  • हम जिम्मेदारियों से भागने वाले लोग नहीं हैं, जिम्मेवारी निभाने वाले लोग हैं।
  • एक बार हमें आजमा के देख लो।
  • आपने गवर्नेंस के कई मॉडल देखे हैं। एनडीए को एक बार अपनी सेवा का मौका दें।
  • जो लोग कहते हैं मोदी जी को बिहार नहीं आने देंगे, हमें मोदी जी की जरूरत नहीं है। क्या वे केंद्र के साथ सही से काम कर पाएंगे।
  • केंद्र सरकार में ज्यादातर महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो बिहार के लोगों के पास हैं।
  • बिहार के नेता पूरे देश को चला रहे हैं।
  • 60 महीने में आपके सपने पूरे करूंगा।
  • जनता को जहर पीने के लिए मजबूर ना करें।
  • बिहार में लोगों को सड़क-पानी-बिजली चाहिए।
  • बिहार के कुछ नेता कहते थे, आपको बिजली नहीं दे पाया तो वोट नहीं मांगूंगा। बिजली आयी नहीं, फिर भी वोट मांगने आ रहे हैं।
  • आपकी परेशानियां 100 दिन की बची हैं। इसके बाद आपकी हर परेशानी दूर होगी।
  • मांझी पर जुल्म से मैं बेचैन हो गया।
  • इन लोगों ने जॉर्ज फर्नांडिस जी के साथ क्या किया? सुशील मोदी जी के साथ क्या किया? क्या ऐसे लोगों को माफ करेंगे।
  • नीतीश ने न सिर्फ मेरी, बल्कि बिहार के लोगों की पीठ में भी छुरा घोंपा।
  • पीएम मोदी ने कहा, आरजेडी का मतलब होता है 'रोजाना जंगलराज का डर'।
  • ये चुनाव रोजाना जंगल राज से मुक्ति का चुनाव है।
  • जब मैं विदेश यात्रा पर भूटान गया तो वहां हाइड्रो इलेक्ट्रिक
  • प्लांट का एग्रीमेंट किया। इससे बिहार को बिजली मिलेगी।
  • मैं यहां आपको 24 घंटे बिजली देने का वादा करने आया हूं।
  • आपको 5000 मेगावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन यहां 300 मेगावाट बिजली भी नहीं बनती।
  • पीएम मोदी ने नीतीश-लालू पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों ने आपको पिछली सदी में धकेल कर रखा है।
  • जरा सोचिए आपके पास बिजली ही नहीं होगी तो आप मोबाइल कैसे चार्ज करेंगे, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे टीवी शो कैसे देखेंगे।
  • अब वह दिन दूर नहीं जब बिहार में लोगों को गैस पाइपलाइन से गैस मिलेगी।
  • मैंने बिहार के नेता को स्किल डेवलपमेंट का काम दिया है।
  • अभी लोकसभा चल रही है, मैं बोल नहीं सकता। जैसे ही संसद सत्र खत्म होगा बिहार के लिए पैकेज की घोषणा कर दूंगा।
  • किसी ट्रैक्टर में एक इंजन लगा हो तो वह धीमा चलता है, दो से रफ्तार बढ़ती है। दिल्ली में एक इंजन दिया है, अब बिहार में भी एक इंजन दे दीजिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मुजफ्फरपुर रैली, बिहार दौरे पर पीएम मोदी, बिहार विधासभा चुनाव 2015, नीतीश कुमार, Narendra Modi, Muzaffarpur Rally, Bihar Assembly Polls 2015, Nitish Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com