विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2015

सिविल सर्विस डे पर अधिकारियों से बोले मोदी, आप ही तनाव में रहेंगे तो देश कैसे चलाएंगे

सिविल सर्विस डे पर अधिकारियों से बोले मोदी, आप ही तनाव में रहेंगे तो देश कैसे चलाएंगे
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि अफसरों को तनाव नहीं लेना चाहिए, क्योंकि वो तनाव लेंगे तो फिर ढंग से काम नहीं कर पाएंगे। PM मोदी 'सिविल सर्विस डे' के मौके पर भाषण दे रहे थे। पीएम ने कहा आप लोग बहुत पढ़ते होंगे, आप टाइम मैनेजमेंट भी अच्छा कर लेते हैं, लेकिन क्या आप परिवार के साथ क्वालिटी समय बिताते हैं? उन्होंने कहा, तनावग्रस्त व्यक्ति कुछ हासिल नहीं कर सकता, विशेषकर जब आपको देश चलाना हो तो आपको तनाव में बिल्कुल नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने हल्के-पुल्के अंदाज में कहा कि क्या जहां रहते हैं वहां आपको हमेशा सीरियस रहने को कहा जाता है। क्या वहां खुश रहने पर पाबंदी है? इस पर वहां जमा अधिकारियों ने जमकर ठहाके लगाए। यही नहीं उन्होंने अधिकारियों का मूड हल्का करने के लिए कहा कि परेशान ना हों मैं आपको कोई नया काम नहीं बताऊंगा।

मोदी ने कहा, अगर अधिकारी तनाव में रहेंगे तो काम नहीं होगा और अगर काम नहीं होगा तो सभी परेशान होंगे। पीएम ने कहा, आपका जीवन फाइलों के इर्द-गिर्द ही नहीं गुजरना चाहिए। परिवार के साथ क्वालिटी समय बिताना भी ज़रूरी है। ज़िंदगी रोबोट जैसी नहीं हो सकती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सिविल सर्विस डे, PM, Narendra Modi, Civil Service Day
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com