विज्ञापन
This Article is From May 16, 2011

पाशा की धमकी : पीएम की सुरक्षा हालात पर बैठक

New Delhi: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को सेना की तीनों इकाइयों के प्रमुखों से मुलाकात कर सुरक्षा हालात का आकलन किया। इसके एक दिन पहले पाकिस्तानी खुफिया प्रमुख ने कथित तौर पर चेतावनी दी थी कि भारत में हमले के लक्ष्यों की पहचान कर ली गई है और उसका अभ्यास भी किया गया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में रक्षा मंत्री एके एंटनी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने भी हिस्सा लिया। सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल पीवी नाइक ने सशस्त्र बलों की तैयारियों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी। सूत्रों ने कहा है कि यह बैठक पहले से ही तय थी, लेकिन इसमें पाकिस्तानी खतरे पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा ऐसे समय में लिया है, जब अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के एबटाबाद में मारे जाने के बाद पड़ोसी पाकिस्तान में परिदृश्य बदल रहा है। सोमवार की इस बैठक से एक दिन पूर्व पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसिज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख, अहमद शुजा पाशा ने भारत को चेतावनी दी थी कि यदि नई दिल्ली ने एबटाबाद जैसी कोई कार्रवाई की तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, क्योंकि भारत के अंदर लक्ष्यों की पहचान हो चुकी है और हमले के अभ्यास भी कर लिए गए हैं। प्रधानमंत्री की सैन्य प्रमुखों के साथ यह बैठक इसलिए भी महत्व रखती है, क्योंकि यह मनमोहन सिंह के दो दिवसीय अफगानिस्तान दौरे के बाद हुई है। भारतीय सेना ने उन खबरों के लिहाज से भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी है, जिनमें कहा गया है कि पाकिस्तान जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, सुरक्षा, भारत, पाकिस्तान, पाशा, धमकी, PM, Meet, Pasha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com