विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2018

पीएम मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को दी बधाई

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘सिविल सेवा परीक्षा 2017 में सफलता हासिल करने वालों को बधाई. उनके विलक्षण प्रयासों से यह सफलता मिली है. जनसेवा में आने वाले इन युवाओं को शुभकामनाएं.’’

पीएम मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा परीक्षा 2017 में सफल हुए उम्मीदवारों को बधाई दी, जबकि इस साल असफल रहे उम्मीदवारों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘सिविल सेवा परीक्षा 2017 में सफलता हासिल करने वालों को बधाई. उनके विलक्षण प्रयासों से यह सफलता मिली है. जनसेवा में आने वाले इन युवाओं को शुभकामनाएं.’’
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि जो इस परीक्षा में सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं उनकी मायूसी को वह समझते हैं और आगे बढ़ने की उनकी काबिलियत पर उन्हें पूरा भरोसा है. मोदी ने कहा, ‘‘जो सिविल सेवा परीक्षा 2017 उत्तीर्ण नहीं कर पाए हैं, उन युवा मित्रों की मायूसी को मैं अच्छे से समझता हूं. पर मुझे भरोसा है कि यह उन्हें और अधिक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं. मुझे उनके कौशल और प्रतिभा पर पूरा भरोसा है.’’
 
यूपीएससी के शुक्रवार को घोषित परिणामों के अनुसार तेलंगाना के अनुदीप दुरीशेट्टी ने सिविल सेवा परीक्षा 2017 में टॉप किया है. कुल 990 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com