कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई (Fight Against Coronavirus) में देश भर से केंद्र की ओर से PM Cares Fund में जुटाए गए फंड को NDRF (National Disaster Responsive Fund) में बदले जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मंगलवार को याचिका के पक्ष में फैसला देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि पीएम केयर्स फंड को एनडीआरएफ के फंड में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. इसके बाद ही केंद्र की मोदी सरकार के कई नेता विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमलावर हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमला बोला है.
रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम केयर्स फंड को एनडीआरएफ में बदलने की मांग की गई तो सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि पीएम केयर्स में जमा हो रहा फंड अलग तरह का है इसे एनडीआरएफ में तब्दील नही किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि '50,000 वेंटिलेटर पीएम केयर्स फंड से दिए गए है जो कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा है. 1,000 करोड़ राज्यों को दिया गया है प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए. 100 करोड़ कोरोना के वेक्सीन के लिए दिया गया है.'
यह भी पढ़ें: पीएम केयर्स फंड(PM Cares Fund): जानिए कितना पैसा हुआ इकट्ठा, कहां हुआ खर्च
प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, 'मनमोहन सरकार में राजीव गांधी फाउंडेशन को एनडीआरएफ से पैसा दिया गया था. यही नही चीन की पार्टी से भी राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसे मिले थे, यह भी बीजेपी को बताया गया है. पीएम केयर्स फंड रजिस्टर्ड पब्लिक फंड है, जिसके पीएम अध्यक्ष हैं. ये कोविड जैसी इमरजेंसी के लिए बनाया गया है.'
प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने पहले दिन से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को कमजोर करने की कोशिश की है. पीएम ने डॉक्टरों, नर्सों और कोविड की लड़ाई लड़ने वालों के लिए ताली और थाली बजाने की बात की तो राहुल गांधी ने कहा क्यों बजा रहे हो. पूरे देश ने पीएम के कहने पर कोरोना के खिलाफ आशा का दिया जलाया तो राहुल ने कहा कि क्यों दिया जला रहे हो. राहुल ने कोई कसर नहीं छोड़ी है कोरोना की लड़ाई कमजोर करने के लिए.'
Video: NDRF में नहीं जा सकता PM केयर्स का पैसा: सुप्रीम कोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं