विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2011

मुंडका के प्लास्टिक कबाड़ बाजार में लगी आग

New Delhi: पश्चिमी दिल्ली स्थित एक प्लास्टिक कबाड़ बाजार में मंगलवार देर रात भयंकर आग लग गयी जिससे लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात करीब नौ बजकर 15 मिनट पर मुंडका इलाके में प्लास्टिक कबाड़ बाजार के एक गोदाम में आग लग जाने की खबर मिली। आग पर काबू पाने के लिए लगभग 20 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग के फैल जाने से क्षेत्र के गोदामों में रखे प्लास्टिक के कई ढेर जल कर खाक हो गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंडका, प्लास्टिक बाजार, जलकर खाक