
Till 26th May 2014, before I became a Minister, I was a professional Chartered Accountant & investment banker. Unlike you, Mr @RahulGandhi, I have not learnt well the art of living without working. I am also a kaamdaar (worker) and not a naamdaar (dynast)
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 1, 2018
I am a law topper, CA 2nd rank all over India, professional Chartered Accountant & investment banker and therefore competent to give consultancy. BTW Mr @PChidambaram_IN who are the consultants in your son @KartiPC's consultancy?
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 1, 2018
गोयल ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया, '26 मई, 2014 को मंत्री बनने से पहले मैं एक पेशेवर चार्टर्ड अकाउंटेंट और इन्वेस्टमेंट बैंकर था. श्री राहुल गांधी, आपकी तरह मैंने बिना काम के जिंदगी गुजारने की कला नहीं सीखी. मैं नामदार नहीं, कामदार हूं.' गौरतलब है कि भाजपा ने गोयल के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया है.
Piyush Goyal’s, 48 CR. #FlashNet Scam is about deceit, conflict of interest and greed. The evidence is on the table. Yet, the media will not touch the story.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 1, 2018
It is a tragedy for our country when journalists entrusted to stand for the truth, will not speak.#GoyalMustResign pic.twitter.com/WeUaSAT8wg
राहुल गांधी ने ट्वीट में आरोप लगाया, 'पीयूष गोयल का 48 करोड़ रुपये का घोटाला जालसाजी, हितों के टकराव और लालच का मामला है. सबूत सब के सामने हैं. इसके बावजूद मीडिया इस स्टोरी को नहीं छुएगा. यह दुखद है कि जिन पत्रकारों को सच के साथ खड़े रहना चाहिए वे नहीं बोलेंगे.' उन्होंने कहा, 'गोयल को इस्तीफा देना चाहिए.'
यह भी पढ़ें : पीएम के 'नामदार-कामदार' वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, अब बात ईमानदार की होगी
दरअसल, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने 28 अप्रैल को कुछ कागजात सार्वजनिक कर आरोप लगाया था कि बिजली मंत्री रहते हुए गोयल ने अपनी कंपनी एक निजी कॉरपोरेट समूह को एक हजार गुना अधिक कीमत पर बेची और अपनी संपत्ति के ब्योरे में इसका उल्लेख नहीं किया. भाजपा ने उनके आरोप को खारिज किया है. उधर, प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में एक चुनावी सभा में कहा, 'हम कांग्रेस के अध्यक्ष के सामने नहीं बैठ सकते हैं, आप नामदार और हम कामदार हैं. हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं, आपके सामने कैसे बैठेंगे.' मोदी ने तंज कसते हुए कहा, 'आप (राहुल) जिस भाषा में भी बात कर सकें, हाथ में कागज लिए बगैर कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां ही जनता के सामने बोल दीजिए.'
VIDEO : राहुल गांधी पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने कहा, 'अब बात नामदार और कामदार की नहीं, बल्कि ईमानदार की होगी. राहुल गांधी पर बोलने की बजाय वह राफेल, जय शाह, नीरव मोदी और पीयूष गोयल के मामलों पर सच बोलने की हिम्मत करें.' उन्होंने कहा कि अब बात नामदार और कामदार नहीं, बल्कि ईमानदार की होगी. अगर मोदी जी ईमानदार हैं तो फिर इन मुद्दों पर जवाब दें.
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं