विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2018

रेलवे की फ्री वाई-फाई से पढ़ाई कर कुली ने पास की केरल लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा, मंत्री ने ट्वीट किया यह वीडियो

श्रीनाथ यदि आयोग के साक्षात्कार को उत्तीर्ण कर लेते हैं तो उन्हें भू-राजस्व विभाग में ग्राम सहायक का पद मिल सकता है.

रेलवे की फ्री वाई-फाई से पढ़ाई कर कुली ने पास की केरल लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा, मंत्री ने ट्वीट किया यह वीडियो
पीयूष गोयल ने की श्रीनाथ की तारीफ
नई दिल्ली: रेलवे की फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल कर आप अपने लिए बेहतर परिणाम कैसे हासिल कर सकते हैं इसका उदाहरण पेश किया है केरल के श्रीनाथ ने. उन्होंने केरल के एर्णाकुलम रेलवे स्टेशन पर बतौर कुली का काम करते हुए केरल लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है. श्रीनाथ यदि आयोग के साक्षात्कार को उत्तीर्ण कर लेते हैं तो उन्हें भू-राजस्व विभाग में ग्राम सहायक का पद मिल सकता है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने श्रीनाथ के लगन की सराहना करते हुए बुधवार को एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हर वर्ग के व्यक्ति तक इंटरनेट की पहुंच हो, प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के ऐसे डिजिटल इंडिया विज़न को सार्थक करते हुए केरल के एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले श्रीनाथ ने रेलवे के फ्री Wi-Fi से पढाई करके 'केरल लोक सेवा आयोग' की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की.
 
गौरतलब है कि केरल के ही मुन्नार के रहने वाले श्रीनाथ के. पिछले पांच साल से एर्णाकुलम स्टेशन पर कुलीगिरी कर रहे हैं. मुन्नार के पास मौजूद इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर कुलीगिरी कर अपनी आजीविका चलाने वाले श्रीनाथ ने खुद के लिए अच्छे दिनों की चाहत में स्टेशन पर उपलब्ध मुफ्त वाई-फाई का लाभ लेना शुरु किया, और आज अब उन्हें साक्षात्कार उत्तीर्ण कर लेने की उम्मीद है, जिसके बाद उन्हें सरकारी नौकरी मिल सकती है. आम तौर पर सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों के पास हम किताबों के ढेर देखने के आदि हैं, लेकिन श्रीनाथ ने दिखाया कि सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के तहत लगाए गए इस मुफ्त वाई-फाई का सकारात्मक उपयोग कैसे किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव: भाजपा ने किया फ्री वाई-फाई, 'पिंक' शौचालय का वादा

दसवीं पास श्रीनाथ अपनी कुलीगिरी के दौरान ही अपने मोबाइल फोन पर पढ़ने की सामग्री, शिक्षकों के लेक्चर इत्यादि को चालू कर बस ईयरफोन को अपने कान में लगा लेते. यहां तक कि वह इस दौरान अपने शिक्षकों से बातचीत भी कर लेते और अपनी शंकाएं भी दूर कर लेते. फिर क्या, चलते-फिरते, लोगों का सामान इधर से उधर ढोते वक्त ही वह अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते. श्रीनाथ ने फोन पर कहा, ‘‘मैं पहले तीन बार परीक्षा में बैठ चुका हूं. लेकिन इस बार मैंने पहली बार स्टेशन के वाई-फाई का उपयोग अपनी पढ़ाई के लिए किया. मैं बस अपने ईयरफोन कान में लगाकर अपनी पठन सामग्री सुनता रहता. फिर लोगों का सामान इधर-उधर पहुंचाने के दौरान दिमाग में ही अपने सवाल हल करता. इस तरह मैं काम के साथ-साथ पढ़ाई भी कर सका. इसके बाद जब रात को मुझे समय मिलता तो मैं अपनी पढ़ाई को दोहरा लेता.’’ 

यह भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में हर दस मिनट में होता है एक साइबर अपराध

उल्लेखनीय है कि एर्णाकुलम स्टेशन पर 2016 में मुफ्त वाई-फाई की सेवा शुरु की गई थी. रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के खुदरा ब्रांडबैंड वितरण मॉडल रेलवायर के तहत यात्रियों को स्टेशन पर मुफ्त इंटरनेट उपलब्ध कराया जाता है.श्रीनाथ ने कहा कि स्टेशन पर उपलब्ध वाई-फाई सेवा ने उनके लिए अवसरों के नए द्वार खोले. पहले उन्होंने इस बारे में सोचा भी नहीं लेकिन इससे उन्हें अपने अभ्यास प्रश्नपत्रों को सुलझाने एवं परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन इत्यादि करने में तो मदद मिली ही, साथ ही किताबें खरीदने पर होने वाला उनका एक बड़ा खर्च भी बच गया.

VIDEO: भारतीय रेलवे का लेखा-जोखा.

उन्होंने इसके अलावा डी समूह की रेलवे की कई अन्य सरकारी नौकरियों के लिए भी आवेदन दिया है. उनसे उनके ख्वाबों की नौकरी के बारे में पूछने पर श्रीनाथ ने कहा, ‘‘मेरी आदर्श नौकरी क्या है? शायद कुछ अधिकारों वाला एक व्यक्ति जिससे मैं अपने गांव में कुछ बदलाव ला सकूं.’’
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: