सिगरेट व अन्य तंबाकू के पैकेटों पर चेतावनी का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जो फिलहाल छापी जा रही है, वही छपेगी

सुप्रीम कोर्ट ने निर्माता कंपनियों को कहा कि इस दौरान वो हाईकोर्ट के फैसले को कोई फायदा नहीं उठाएंगे.

सिगरेट व अन्य तंबाकू के पैकेटों पर चेतावनी का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जो फिलहाल छापी जा रही है, वही छपेगी

सिगरेट व अन्य तंबाकू के पैकेटों पर चेतावनी का मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई (प्रतीकात्मक फोटो)

खास बातें

  • सिगरेट, तंबाकू के पैकेट पर चेतावनी की तस्वीर को लेकर कोर्ट में सुनवाई
  • कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा फिलहाल
  • कर्नाटक हाई कोर्ट से कहा, 15 दिसंबर के फैसले को जल्द अपलोड करें
नई दिल्ली:

सिगरेट और तंबाकू के पैकेट पर चेतावनी की तस्वीर को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने फिलहाल कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इंकार किया. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 8 जनवरी तय की.

सिगरेट और तंबाकू के पैकेट पर चेतावनी की तस्वीर का मामला : सुप्रीम कोर्ट याचिका पर करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जो सचित्र चेतावनी फिलहाल छापी जा रही है, वही छपेगी. सुप्रीम कोर्ट ने निर्माता कंपनियों को कहा कि इस दौरान वो हाईकोर्ट के फैसले को कोई फायदा नहीं उठाएंगे.

VIDEO- डॉक्टर्स ऑन कॉल : कैसे पाएं धूम्रपान या तंबाकू से छुटकारा

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट को कहा कि वो 15 दिसंबर के फैसले को जल्द अपलोड करे. बता दें कि 15 दिसंबर को कर्नाटक हाई कोर्ट ने केंद्र के 2014 के संशोधन के नियम को रद्द कर दिया था जिसमें 85 फीसदी चेतावनी तस्वीर छापने की नियम था. इससे पुराना नियम प्रभावी हो गया जिसके अनुसार 40 फीसदी ही तस्वीर छापी जाएगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com