विदेश से भारत आ रहे यात्रियों को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ओमिक्रॉन नियमों के तहत कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भारत में तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में विदेश से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोविड जांच प्रक्रिया में सहयोग करना पड़ रहा है. लेकिन ओमिक्रॉन के सख्त नियमों की वजह से एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्रियों की तस्वीरें काफी चिंताजनक भी हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर कोविड टेस्टिंग प्रोसेस से गुजरने में यात्रियों को आठ घंटे से भी ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ रहा है.
जिन यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट जल्दी से कराना है, उन्हें 3500 रुपये देने पड़ रहे हैं. एक यात्री ने एयरपोर्ट पर अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि लोगों को कोविड टेस्ट कराने के लिए दो घंटे तक लाइनों में लगना पड़ रहा है. इस वजह से इंटरनेशनल टर्मिनल पर भीड़ का भी सामना करना पड़ रहा है.
आलम ये है कि यात्री घंटों घंटों तक इंटरनेशनल टर्मिनल पर कोविड टेस्ट कराने के लिए लाइनों में या भीड़ बनाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यात्रियों की तस्वीरें काफी परेशान करने वाली है. हालांकि सभी यात्री मास्क में नजर आए. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का कोई नामोनिशान नहीं है. एयरपोर्ट एक तरह से हॉटस्पॉट बना हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं