विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 08, 2019

TOP 5 NEWS: तीन वैज्ञानिकों को मिला भौतिकी का नोबेल, लिंचिंग को लेकर संघ प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सी 40 जलवायु सम्मेलन में शिरकत करने के लिए डेनमार्क शायद नहीं जा पाएंगे क्योंकि विदेश मंत्रालय से अब तक उनकी यात्रा के लिए मंजूरी नहीं मिली है.

Read Time: 4 mins
TOP 5 NEWS: तीन वैज्ञानिकों को मिला भौतिकी का नोबेल, लिंचिंग को लेकर संघ प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में मंगलवार को भौतिकी का नोबेल प्राइज 2019 तीन वैज्ञानिकों जेम्स पीबल्स, मिशेल मेयर और डिडिएर क्वेलोज को प्रदान किया गया. उधर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने देश में हो रही मॉब लिंचिंग की अलग-अलग घटनाओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘भीड़ हत्या' (लिंचिंग) पश्चिमी तरीका है और देश को बदनाम करने के लिए भारत के संदर्भ में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. वहीं भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने इसी साल फरवरी में जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकवादी हमले का ज़िक्र करते हुए सभी रक्षा ठिकानों को हर वक्त चौकन्ना रहने की सलाह दी. दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सी 40 जलवायु सम्मेलन में शिरकत करने के लिए डेनमार्क शायद नहीं जा पाएंगे क्योंकि विदेश मंत्रालय से अब तक उनकी यात्रा के लिए मंजूरी नहीं मिली है. इसके अलावा मध्य प्रदेश की 80 साल की आदिवासी महिला की पेंटिंग इटली में शोकेस होगी. 

जेम्स पीबल्स, मिशेल मेयर और डिडिएर क्वेलोज को मिला Physics का Nobel Prize
जेम्स पीबल्स, मिशेल मेयर और डिडिएर क्वेलोज को मिला Physics का Nobel Prize

जेम्स पीबल्स  को "भौतिक ब्रह्माण्ड विज्ञान में सैद्धांतिक खोजों के लिए",  मिशेल मेयर और डिडिएर क्वेलोज़ को "एक सौर-प्रकार के तारे की परिक्रमा करने वाले एक्सोप्लेनेट की खोज के लिए." के लिए संयुक्त रूप से  नोबेल प्राइज मिला है. आधी पुरस्कार  राशि जेम्स पीबल्स को दी जाएगी और बाकी आधी दो अन्य वैज्ञानिकों में बराबर-बराबर बांटी जाएगी.

मॉब लिंचिंग को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- देश को बदनाम करने के लिए...
मॉब लिंचिंग को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- देश को बदनाम करने के लिए...

विजयदशमी के मौके पर यहां के रेशमीबाग मैदान में ‘शस्त्र पूजा' के बाद स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि 'लिंचिंग' शब्द की उत्पत्ति भारतीय लोकाचार से नहीं हुई, ऐसे शब्द को भारतीयों पर ना थोपा जाए. इस दौरान संघ प्रमुख ने कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह की सराहना की जानी चाहिए. यह एक साहसिक कदम था.

सरकार द्वारा आतंकी हमलों से निपटने के तरीके में ‘व्यापक बदलाव' आया : बालाकोट पर IAF प्रमुख
सरकार द्वारा आतंकी हमलों से निपटने के तरीके में ‘व्यापक बदलाव' आया : बालाकोट पर IAF प्रमुख

भारतीय वायुसेना की स्थापना की 87वीं वर्षगांठ के अवसर पर गाज़ियाबाद स्थित हिन्डन एयरबेस में आयोजित कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कहा 'पड़ोस में बना मौजूदा सुरक्षा माहौल गंभीर चिंता की वजह' है. उन्होंने कहा, "पुलवामा में हुआ हमला इस बात की शिद्दत से याद दिलाता है कि सुरक्षा ठिकानों पर लगातार खतरा बना हुआ है..."

डेनमार्क में CM केजरीवाल बताने वाले थे 'दिल्ली में कैसे घटा प्रदूषण', केंद्र ने नहीं दी जाने की मंजूरी
दिल्ली में प्रदूषण पर सियासत? डेनमार्क में CM केजरीवाल बताने वाले थे 'दिल्ली में कैसे घटा प्रदूषण', केंद्र ने नहीं दी जाने की मंजूरी

दिल्ली सरकार के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री का मंगलवार दोपहर दो बजे डेनमार्क के कोपनहेगन में सम्मेलन के लिए जाने का कार्यक्रम था. एक सूत्र ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को मुख्यमंत्री के डेनमार्क के दौरे के लिए विदेश मंत्रालय से अब तक मंजूरी नहीं मिली है.''


मध्य प्रदेश की वो आदिवासी महिला, जिनकी पेंटिंग इटली में होगी शोकेस
मध्य प्रदेश की वो आदिवासी महिला, जिनकी पेंटिंग इटली में होगी शोकेस

इटली के मिलान में होने वाली प्रदर्शनी में इनकी पेंटिंग दिखाई जाएगी. इस महिला का नाम है जोधइया बाई बैगा, जो कि मध्य प्रदेश के लोहरा गांव के उमरिया जिले की रहने वाली हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
TOP 5 NEWS: तीन वैज्ञानिकों को मिला भौतिकी का नोबेल, लिंचिंग को लेकर संघ प्रमुख ने दिया बड़ा बयान
NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने दर्ज की FIR
Next Article
NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने दर्ज की FIR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;