विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2012

ममता बनर्जी को फोन टेप का संदेह, सुशील कुमार शिंदे का इनकार

ममता बनर्जी को फोन टेप का संदेह, सुशील कुमार शिंदे का इनकार
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर उनका फोन टेप कराने की तरफ इशारा किया लेकिन केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। ममता एवं केंद्र सरकार के रिश्ते आर्थिक सुधारों के मुद्दे पर एक तरह से टूट चुके हैं।

ममता ने गुरुवार को कहा, "यदि केंद्र सरकार का नियंत्रण आपके हाथ में है तो आप फोन टेप कर सकते हैं। यह मेरे साथ पहले हो चुका है। मेरे पास तीन नम्बर हैं। जब मैं नंदीग्राम या मिदनापुर जाती हूं तो मैं अपने फोन का प्रयोग नहीं कर पाती क्योंकि इनका प्रयोग कोलकाता में होता है।"

ममता ने कहा कि तब उन्होंने उनके फोन के दुरुपयोग के संदर्भ में पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा, "मैं केंद्र सरकार में रह चुकी हूं और मुझे ये सारे तौर तरीके मालूम हैं। मेरा मुंह खुलवाने की कोई जरूरत नहीं है।"

दिल्ली में शिंदे ने आरोपों को खारिज कर दिया। गृहमंत्री ने कहा, "हमने किसी का भी फोन टेप नहीं किया।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mamata Banerjee, Phone Tapping, Sushil Kumar Shinde, सुशील कुमार शिंदे, ममता बनर्जी, फोन टैपिंग