
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पेट्रोल पंपों से शुक्रवार तक 500-1000 के नोट लेने को कहा गया था
पेट्रोलियम मंत्री बोले, यदि पुराने नोट नहीं ले रहे तो मुझे ट्वीट करें
बुधवार को बंद रहे ज्यादातर एटीएम, परेशान होते रहे लोग
मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट लेनदेन से बाहर हो गए. इन नोटों को अब बैंक वापस लेंगे. सरकार अब 500 और 2000 के नए नोट जारी करने जा रही है. कुछ आर्थिक विशेषज्ञों ने पुराने नोटों को वापस लेने के फैसले को प्रभावी साबित होने वाला निर्णय बताया जबकि अन्य की राय में यह निर्णय बड़े पैमाने पर ग्रामीण अर्थव्यवस्था वाले देश में इस फैसले के कारगर साबित होने में संदेह है.
कॉलमिस्ट स्वामीनाथन अय्यर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में केहा कि गरीबों से लेकर अमीरों तक, जिंदगी सबके लिए मुश्किलों भरी होने वाली है. इस बात के मायने नहीं कि उन्होंने अपनी संपत्ति की घोषणा की हो या नहीं. उन्होंने कहा कि जहां तक ग्रामीण अर्थव्यवस्था की बात है तो इसकी क्रय क्षमता में काफी कमी आ सकती है.
सरकारी कंपनियों की ओर से संचालित होने वाले पेट्रोल स्टेशनों को बड़े नोटों को स्वीकार नहीं करने के लिए दंडित किया जाएगा. सरकार ने शुक्रवार रात तक इन्हें पुराने नोट स्वीकार करने का आदेश दिया है.
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यदि कोई गैस-पेट्रोल स्टेशन नियम का उल्लंघन कर रहा है तो इसकी शिकायत वे उनसे ट्विटर (@dpradhanbjp)पर कर सकते हैं. इस बीच, बुधवार को बैंकों के एटीएम बंद रहे. गुरुवार को भी इनके बंद रहने की संभावना है क्योंकि बैंक, बड़े पैमाने पर पुराने नोटों को बदलने के लिए उनके पास पहुंचने वाले लोगों के लिए तैयारी में व्यस्त थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पुराने नोट, पेट्रोल पंप, इनकार, पेट्रोलियम मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान, ट्विटर, Petrol Pumps, Old Notes, Refuse, Petroleum Minister, Dharmendra Pradhan, Twitter