
पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में लगी आग से आम आदमी को छुटकारा मिलते नजर नहीं आ रहा है. तकरीबन रोज पेट्रोल और डीजल के दामों का नया रिकॉर्ड बन रहा है. आज यानी 10 अक्टूबर को लगातार छठे दिन देशभर में वाहन ईंधन के दामों में इजाफा किया गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यह पेट्रोल 30 पैसे जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. आलम यह है कि दिल्ली में पेट्रोल 104 रुपये जबकि मुंबई में 110 रुपये के पार चला गया है.
ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल 103.84 रुपये से बढ़कर 104.14 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया जबकि डीजल 92.82 रुपये लीटर हो गया ,जो शनिवार को 92.47 रुपये था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड की कीमतों में तेजी की वजह से घरेलू बाजार में वाहन ईंधन के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं.
चार प्रमुख महानगरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नी) में मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे ज्यादा महंगा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 110 रुपये के पार निकल गया है. यहां पेट्रोल के दाम 109.83 रुपये से चढ़कर 110.12 रुपये प्रति लीटर पहंच गए जबकि डीजल 100.66 रुपये प्रति लीटर हो गया. कल यानी शनिवार को यहां डीजल ने शतक लगाया था.
दिल्ली: पेट्रोल - 104.14 रुपये प्रति लीटर; डीजल - 92.82 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – 110.12 रुपये प्रति लीटर; डीजल - 100.66 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – 104.80 रुपये प्रति लीटर; डीजल – 95.93 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल –101.53 रुपये प्रति लीटर; डीजल – 97.26 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल-डीजल का रेट ऐसे करें चेक
आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.
वीडियो: बढ़ती महंगाई ने बढ़ाई मुसीबत, लगातार बिगड़ रहा है घर का बजट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं