यह ख़बर 16 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

'बेजुबान' जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता : राय

खास बातें

  • भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय ने कहा कि चीजें बदली हैं और बेजुबान जनता को कुछ लोगों द्वारा ज्यादा दिनों तक गुमराह नहीं किया जा सकता।
मुंबई:

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय ने कहा कि चीजें बदली हैं और बेजुबान जनता को कुछ लोगों द्वारा ज्यादा दिनों तक गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता हमेशा ही चुप रहती है क्योंकि ऊपर बैठे कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें जनादेश मिला है और वे इस जनादेश का उपयोग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि राय की घोटालों से जुड़ी रिपोर्ट ने सरकार की चूलें हिला दी थीं।

अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर खरीद सौदे में कथित तौर पर रिश्वत दिए जाने को लेकर मचे बवाल के बीच राय ने कहा कि इस विवादास्पद सौदे की आडिटिंग की जा रही है और इसकी रिपोर्ट जल्द ही जारी की जाएगी।

बैंकरों की एक संगोष्ठी के दौरान सवाल जवाब सत्र में उन्होंने कहा, ‘कैग रक्षा मंत्रालय का आडिट करता है और हमने इस मामले में भी यह किया है। यह जल्द ही आपके संज्ञान में आ जाएगा।’

आडिट रिपोर्ट की स्थिति के बारे में राय ने कहा, ‘आडिट चल रहा है, लेकिन नहीं मालूम कि यह कब पूरा होगा। आडिट के चरण के बारे में मुझे जानकारी नहीं है।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसा आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने हेलीकाप्टर आपूर्ति का ठेका हासिल करने के लिए करीब 362 करोड़ रुपये रिश्वत दी है।