कपिल मिश्रा का फाइल फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखकर अपने नाम से 'फर्जी' खाते बनाकर ''सांप्रदायिक एवं जाति आधारित'' तनाव भड़काने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय मिश्रा ने आरोप लगाया कि जिस तरह इन फर्जी खातों और पोस्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है उससे हिंसा भड़काने की एक ''व्यवस्थित, पेशेवर और संगठित कोशिश'' का पता चलता है.
उन्होंने गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा को लिखे पत्र में कहा, ''कुछ पोस्ट इतने जहरीले हैं कि उन्हें पढ़ने और फैलाने वाले लोग मुझ पर खुलेआम हमले की धमकी दे रहे हैं.
आप नेता ने कहा, ‘‘मैं आपको पत्र लिख रहा हूं ताकि इस तरह के खाते चलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जो एक संगठित तथा आपराधिक तरीके से सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डाल रहे हैं.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय मिश्रा ने आरोप लगाया कि जिस तरह इन फर्जी खातों और पोस्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है उससे हिंसा भड़काने की एक ''व्यवस्थित, पेशेवर और संगठित कोशिश'' का पता चलता है.
उन्होंने गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा को लिखे पत्र में कहा, ''कुछ पोस्ट इतने जहरीले हैं कि उन्हें पढ़ने और फैलाने वाले लोग मुझ पर खुलेआम हमले की धमकी दे रहे हैं.
आप नेता ने कहा, ‘‘मैं आपको पत्र लिख रहा हूं ताकि इस तरह के खाते चलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जो एक संगठित तथा आपराधिक तरीके से सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डाल रहे हैं.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं