विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

दो साल के अंदर दिल्‍लीवालों ने 215 करोड़ रुपये का भरा चालान

दो साल के अंदर दिल्‍लीवालों ने 215 करोड़ रुपये का भरा चालान
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वालों से दो साल के भीतर 2 अरब 15 करोड़ रुपये वसूले गए हैं। यानी दिल्ली वाले रोजाना करीब 30 लाख रुपये का चालान भरते हैं।

पिछले 10 सालों में दिल्ली पुलिस ने 3 करोड़ से ज्यादा लोगों के चालान किए हैं और सालाना 40 से 45 लाख लोगों का चालान होता है। रॉन्‍ग साइड से धड़ल्ले से निकलते बाइकर्स। बत्ती से बेपरवाह रेड लाइट जंप करती गाड़ियां। ट्रिपल राइडिंग का लुत्फ लेते लोग। लाल बत्ती पर जेब्रा क्रॉसिंग पार कर इंतजार करती गाड़ियां।

अपनी इन आदतों की वजह से दिल्ली ने पुलिस को 2 अरब रुपये से भी ज्यादा का जुर्माना भरा है। आरटीआई के जरिए जानकारी जुटाने वाले उमेश शर्मा बताते हैं कि इन आंकड़ों में अवैध पार्किंग करने पर टोइंग होने वाली गाड़ियों से वसूले जाने वाला पैसा शामिल नहीं है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने साल 2012-13 में करीब 50 करोड़ 55 लाख रुपये का ऑन स्पॉट चालान किया। 2013-14 में ये बढ़कर करीब 64 करोड़ तक जा पहुंचा। वहीं 2012-13 में कोर्ट से 26 करोड़ 50 लाख रुपये का चालान हुआ जो 2013-14 में बढ़कर करीब 74 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल सीपी मुक्तेश चंदर कहते हैं कि 40 से 45 लाख का चालान तो हम हर साल कर पाते हैं, लेकिन इसके 10 गुना से भी ज्यादा लोग निकलने में कामयाब हो जाते हैं। चालान चालकों का चलन सुधारने के लिए किया जाता है कि सबक मिले तो दोबारा गलती ना हो, लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली के लोग, दिल्‍ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, चालान, Delhi Traffic Police, Delhi Police, People Of Delhi, Challan, परिमल कुमार, Parimal Kumar