Air India चालक दल के साथ यात्रियों की धक्का-मुक्की, कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की दी धमकी, देखें VIDEO

एयर इंडिया (Air India) के दिल्ली-मुंबई उड़ान में तकनीकी दिक्कत के कारण विलंब से नाराज यात्रियों ने गुरुवार को चालक दल के सदस्यों के साथ कथित तौर पर धक्कामुक्की की और कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी दी.

Air India चालक दल के साथ यात्रियों की धक्का-मुक्की, कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की दी धमकी, देखें VIDEO

Air India के विमान में चालक दल के सदस्यों के साथ यात्रियों की धक्कामुक्की.

खास बातें

  • दिल्ली से मुंबई जा रहा था एयर इंडिया का विमान
  • तकनीकी कारण से उड़ान में हुए विलंब से नाराज थे यात्री
  • यात्रियों ने कॉकपिट का दरवाजा तक तोड़ने की दी धमकी
नई दिल्ली :

एयर इंडिया (Air India) के दिल्ली-मुंबई उड़ान में तकनीकी दिक्कत के कारण विलंब से नाराज यात्रियों ने गुरुवार को चालक दल के सदस्यों के साथ कथित तौर पर धक्कामुक्की की और कॉकपिट का दरवाजा तोड़ने की धमकी दी. विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, 'एआई 865 उड़ान में तकनीकी गड़बड़ी के कारण विलंब हुआ. इसे वापस लौटना पड़ा. इस पर यात्री कॉकपिट का दरवाजा खटखटाने लगे और फब्तियां कसते हुए पायलट को बाहर आने के लिए कहने लगे.' उन्होंने बताया, 'एक पुरुष यात्री ने तो यहां तक कहा कि अगर पायलट बाहर नहीं निकले तो वह कॉकपिट का दरवाजा तोड़ देगा. विमान के अंदर के हालात बद से बदतर हो गए थे.'
 


खरीदार नहीं मिला तो छह महीने में बंद हो सकती है Air India: अधिकारी

अधिकारी ने बताया कि एक महिला यात्री ने चालक दल के एक सदस्य के साथ कथिततौर पर धक्का मुक्की की, मुख्य निकास द्वार तत्काल खोलने के लिए उसके हाथ तक पकड़ लिए. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल को मामले की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है. प्रवक्ता ने कहा, 'तकनीकी कारणों से दो जनवरी को एआई 865 उड़ान में विलंब हुआ. एयर इंडिया प्रबंधन ने चालक दल से कुछ यात्रियों के कथित दुर्व्यवहार की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा.'
 


कर्ज के तले दबी एयर इंडिया का निजीकरण करना ही होगा, दूसरा कोई विकल्प नहीं: हरदीप पुरी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विमानन नियामक डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने एयर इंडिया से यात्रियों के बुरे बर्ताव पर कार्रवाई करने को कहा है.