विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2021

उत्तर प्रदेश में लोगों ने गुंडागर्दी, गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी समाप्त करने का ट्रेलर देखा : नितिन गडकरी

गडकरी ने कहा कि ‘‘किसान उर्जादाता बनेगा. पांच साल मे 25 लाख करोड़ का पेट्रोल डीजल का आयात बचाकर अपने हरित ईंधन से वाहन और फैक्ट्रियां चलाएंगे. ये 25 लाख करोड़ किसान के घर जाएंगे तो किसान के बेटों को रोजगार मिलेगा और फसलों का सही दाम मिलेगा.

उत्तर प्रदेश में लोगों ने गुंडागर्दी, गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी समाप्त करने का ट्रेलर देखा : नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
बिजनौर:

भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा शुरू करने आए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने पिछले पांच साल में गुंडागर्दी, गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी खत्म करने का ट्रेलर देखा है मगर विकास की असली फिल्म आने वाले पांच साल में देखेंगे. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुये गडकरी ने कहा कि लोगों ने अभी पांच साल ट्रेलर देखा है, असली फिल्म अब शुरू होगी. उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से किसान को उर्जादाता बनाकर संपन्न बनाएंगे.

केंद्रीय मंत्री रविवार को यहां चांदपुर में भाजपा की जनविश्वास यात्रा शुरू करते हुए जनसभा में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के लोगों ने अभी पांच साल गुंडागर्दी समाप्त करने, गरीबी, बेरोजगारी मिटाने और भुखमरी खत्म करने का ट्रेलर देखा है, मगर विकास की असली फिल्म वो आने वाले पांच साल मे देखेंगे.'' उन्होंने कहा कि पानी, बिजली और सड़क संचार के साधन होंगे तभी उद्योग आयेंगे और रोजगार मिलेंगे. उन्होंने कहा कि गन्ने से इथेनॉल बनाकर बायो ईंधन बनेगा तो किसान खुशहाल होगा.

गडकरी ने कहा कि ‘‘किसान उर्जादाता बनेगा. पांच साल मे 25 लाख करोड़ का पेट्रोल डीजल का आयात बचाकर अपने हरित ईंधन से वाहन और फैक्ट्रियां चलाएंगे. ये 25 लाख करोड़ किसान के घर जाएंगे तो किसान के बेटों को रोजगार मिलेगा और फसलों का सही दाम मिलेगा. उन्होंने बिजनौर को महाभारत से जुड़ी धरती बताते हुए कहा कि चुनावी महाभारत की शुरूआत होने वाली है और अनैतिकता, गुंडागर्दी, असत्य की पराजय के लिए उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनायें.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी के सामने भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, जमीन कब्जाने वालों और माफियागिरी का गठबंधन है. उन्होंने कहा कि यह जनता को पलायन के लिए मजबूर करने वालों का गठबंधन है. मौर्य ने कहा कि हम भगवा टोपी लगाते हैं मगर गुंडे लाल जालीदार टोपी के पीछे छिप रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com