दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कश्मीर को लेकर 'विवादित पोस्ट' के बाद भारत में हुंडई की गाड़ियों का बहिष्कार करने की आह्वान किया जा रहा है. दरअसल, पाकिस्तान में हुंडई के एक डीलर ने कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिस पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और हुंडई के बायोकॉट की मुहिम ट्रेंड करने लगी.
यह विवाद रविवार को उस वक्त शुरू हुआ है जब पाकिस्तान में हुंडई डीलर के ट्विटर अकाउंट @hyundaiPakistanOfficial ने 'कश्मीर सॉलिडेरिटी' दिवस का समर्थन करते हुए एक संदेश पोस्ट किया था, जिसे "स्वतंत्रता के लिए संघर्ष" कहा गया था.
भारत में सैकड़ों सोशल मीडिया यूजर्स हुंडई के बायोकॉट का समर्थन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि वाहन निर्माता कंपनी हुंडई को माफी मांगनी चाहिए. विवाद बढ़ने के बाद हुंडई की भारतीय सब्सिडरी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने सफाई भी जारी की थी, जिसमें भारत को दूसरा घर बताते हुए कहा गया है कि हुंडई मोटरइंडिया 25 से अधिक वर्षों से भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है.
Official Statement from Hyundai Motor India Ltd.#Hyundai #HyundaiIndia pic.twitter.com/dDsdFXbaOd
— Hyundai India (@HyundaiIndia) February 6, 2022
कंपनी को सबक सीखाने के लिए सोशल मीडिया पर कई भारतीयों ने हुंडई कार का ऑर्डर कैसिंल करने का इरादा जताते हुए स्वदेशी कंपनियों जौसे टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा का समर्थन करने का आग्रह किया है.
आरएसएस की आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक अश्वनी महाजन ने ट्वीट किया, "हुंडई ग्लोबल की भारतीय शाखा, हुंडई पाकिस्तान की आलोचना करते हुए अभी तक यह नहीं कह रहा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. लेकिन, भारत के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर काफी कुछ कहा."
READ ALSO: 'भारत हमारा दूसरा घर', पाकिस्तानी डीलर के कश्मीर ट्वीट पर हुंडई मोटर्स की कड़ी प्रतिक्रिया
ट्विटर यूजर्स आशुतोष सोनी ने कहा कि उन्होंने हुंडई की सेडान कार Verna की बुकिंग रद्द कर दी है, जिसकी डिलिवरी उन्हें इस महीने होने थी. साथ ही उन्होंने होंडा मोटर की नई कार खरीदी है. उनकी कार खरीदने की फोटो भी ट्विटर पर साझा की है.
Maruti Suzuki के बाद Hyundai Motor India देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विक्रेता कंपनी है. पिछले साल हुंडई ने देश में करीब 5 लाख कारों की बिक्री की. यह फिलहाल घरेलू बाजार में क्रेटा और वेन्यू समेत 12 मॉडल बेचती है. पिछले साल दिसंबर में, ऑटोमेकर ने 2028 तक भारत में लगभग छह इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के लिए लगभग 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना की घोषणा की.
हुंडई की सफाई
हुंडई मोटर्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर भारतीय बाजार के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए एक संदेश डाला. कंपनी ने लिखा, "हुंडई मोटर इंडिया 25 से अधिक वर्षों से भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है और हम राष्ट्रवाद का सम्मान करने के अपने मजबूत लोकाचार के लिए दृढ़ता से खड़े हैं." यह दोहराते हुए कि भारत हुंडई ब्रांड का दूसरा घर है, कंपनी ने कहा, "असंवेदनशील संचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है और हम इस तरह के किसी भी विचार की कड़ी निंदा करते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं