नई दिल्ली:
केंद्रीय कृषि मंत्री को पता नहीं कि किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं। दिल्ली में एक कायर्क्रम में कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि कृषि राज्य का मामला है और राज्य जो कुछ मांगते हैं हम देते हैं। फिर भी समझ नहीं आता कि क्यों किसान खुदकुशी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 60 फीसदी किसान मॉनसून पर निर्भर हैं इसलिए छोटे किसान ज्यादा प्रभावित होते हैं। दाल की बढ़ती कीमतों पर उन्होंने कहा कि उत्पादन कम है और मांग ज्यादा ऐसे में दाल आयात करनी पड़ती है। इसलिए कीमत बढ़ जाती है।