विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2011

पवार की उलझन, किसान आत्महत्या क्यों करते हैं

नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री को पता नहीं कि किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं। दिल्ली में एक कायर्क्रम में कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि कृषि राज्य का मामला है और राज्य जो कुछ मांगते हैं हम देते हैं। फिर भी समझ नहीं आता कि क्यों किसान खुदकुशी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 60 फीसदी किसान मॉनसून पर निर्भर हैं इसलिए छोटे किसान ज्यादा प्रभावित होते हैं। दाल की बढ़ती कीमतों पर उन्होंने कहा कि उत्पादन कम है और मांग ज्यादा ऐसे में दाल आयात करनी पड़ती है। इसलिए कीमत बढ़ जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पवार, किसान, आत्महत्या, Pawar, Farmer, Suicide