पुलिस ने कहा कि बहरहाल कोई घायल नहीं हुआ और प्रदर्शनकारियों के भवन में घुसते ही कर्मचारी कार्यालय छोड़कर भाग गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ईटानगर:
अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू को ले जाने वाला हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने और उनकी मौत की खबर आने के बाद क्रुद्ध प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय पवन हंस के कार्यालय पर हमला किया, खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले और फर्नीचर को तहस-नहस कर डाला। पुलिस ने कहा कि युवकों के एक समूह ने ईटानगर से 14 किलोमीटर दूर महारलागुन में स्थानीय पवन हंस कार्यालय में तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि हमले में निदेशक के चैम्बर के शीशे और बुकिंग काऊंटर क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने कहा कि बहरहाल कोई घायल नहीं हुआ और प्रदर्शनकारियों के भवन में घुसते ही कर्मचारी कार्यालय छोड़कर भाग गए। खांडू एवं चार अन्य को ले जाने वाला चार सीटों का एक ईंजन वाला हेलीकाप्टर शनिवार को तवांग से उड़ान भरने के तुरंत बाद लापता हो गया था। उनकी मौत की खबर आने के बाद हजारों लोग नीति विहार स्थित खांडू के आधिकारिक बंगले पर इकट्ठा हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं