विज्ञापन
This Article is From May 19, 2015

पटना एयरपोर्ट पर नहीं चली केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव की वीआईपीगिरी, बाद में बोले, गलती की

पटना एयरपोर्ट पर नहीं चली केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव की वीआईपीगिरी, बाद में बोले, गलती की
पटना: अभिनेता गोविंदा का वह गाना तो आपने जरूर सुना होगा...'मेरी मर्जी...।' इन दिनों एक केंद्रीय मंत्री भी कुछ इसी मूड में दिखते हैं। खासकर बिहार से मंत्री और वह भी अपने शहर में।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव आज अपने सहयोगी मंत्री बंगारू दत्तात्रेय को लेने पटना एयरपोर्ट पहुंचे। रामकृपाल एग्ज़िट गेट से घुसने की कोशिश कर रहे थे तभी सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल ने उन्हें रोक दिया।

सीआईएसएफ कांस्टेबल ने उनके वीआईपी दर्जे की परवाह न करते हुए अपने सीनियर्स को फोन किया और पूछा कि ऐसे में वह क्या करें?

बाद में आदेश न मिलने पर आखिरकार रामकृपाल यादव को वहां से जाना पड़ा और एंट्री गेट से ही वह एयरपोर्ट में अंदर जा पाए।

बाद में इस खबर के तमाम चैनलों पर चलने के बाद उन्होंने माना कि उन्होंने गलती की थी। उन्हें एक्जिट गेट से घुसने का प्रयास नहीं करना चाहिए था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नो वीआईपी, रामकृपाल यादव, बिहार, NoVIP, RamKripal Yadav, Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com