विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2016

पठानकोट : शहीद हुए दो जवान और एक टैक्सी ड्राइवर को AAP देगी दो-दो लाख की मदद

पठानकोट : शहीद हुए दो जवान और एक टैक्सी ड्राइवर को AAP देगी दो-दो लाख की मदद
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी पठानकोट हमले में शहीद हुए दो जवान और टैक्सी ड्राइवर एकागर सिंह के परिवार को दो-दो लाख रुपये की सहायता देगी। ये तीन वही परिवार हैं, जहां आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल केजरीवाल जा रहे हैं। जिनके परिवारों को ये सहायता दी जाएगी, उनमे फतेह सिंह, कुलवंत सिंह और एकागर सिंह के परिवार शामिल हैं।

हालांकि, इस सहायता में पॉलिटिकल एंगल देखना बेहद स्वाभाविक है। आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाद पंजाब जीतने की तैयारी कर रही और उसका प्रचार भी काफी समय पहले से शुरू चुका है, लेकिन प्रचार की औपचारिक शुरुआत गुरुवार 14 जनवरी को मुक्तसर में पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल की रैली से होगी।

लेकिन, इस राजनीतिक एजेंडा के चलते अगर किसी शहीद के परिवार को कुछ मदद मिल रही है, तो उन परिवारों की नज़र से हर मदद का स्वागत है। आपको बता दें कि पंजाब में अब से ठीक एक साल बाद 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पठानकोट हमला, शहीद, आप, मदद, Pathankot Attack, Martyr, AAP, Help
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com