विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

पादरी ने रिश्वत मांगी, सात लाख रुपये के चेक के साथ गिरफ्तार

पादरी ने रिश्वत मांगी, सात लाख रुपये के चेक के साथ गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
वडोदरा: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अपने चर्च के प्रबंधन द्वारा संचालित गोधरा के एक स्कूल में शिक्षक के पद पर नियुक्ति कराने के लिए कथित रूप से सात लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में आज एक स्थानीय पादरी को गिरफ्तार कर लिया।

यहां के फतेहगंज इलाके में स्थित सेंटेनरी मेथोडिस्ट चर्च से सम्बद्ध पादरी साइमन ब्रेनर्ड को कथित रूप से शिकायकर्ता ईश्वरभाई पटेलिया से सात लाख रुपये का चेक लेते समय चर्च परिसर में पकड़ा गया।

ब्रेनर्ड ने पटेलिया के बेटे जरसन को चर्च द्वारा संचालित एक हाई स्कूल में शिक्षक पद पर नियुक्त कराने के लिए रिश्वत मांगी थी। एसीबी के सहायक निदेशक पी आर गहलोत ने कहा कि एसीबी ने पटेलिया की शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर पादरी को चेक लेते समय गिरफ्तार किया।

एसीबी पुलिस निरीक्षक कल्पेश सोलंकी ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत ब्रेनर्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पादरी, भ्रष्‍टाचार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, वडोदरा, Pastor Arrested, Corruption, Anti Corruption Bureau, Vadodara
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com