विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2018

इस प्रणाली से यात्रियों को जल्द ही हवाई अड्डों पर बिना पहचान दस्तावेजों के मिलने लगेगा प्रवेश

नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा- चेहरे की पहचान से एयरपोर्ट पर प्रवेश होगा, सबसे पहले बेंगलुरु-हैदराबाद में मिलेगी सुविधा

इस प्रणाली से यात्रियों को जल्द ही हवाई अड्डों पर बिना पहचान दस्तावेजों के मिलने लगेगा प्रवेश
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: देश के हवाईअड्डों पर जल्द ही यात्रियों को चेहरे की पहचान से प्रवेश करने की सुविधा उपलब्ध होगी. सरकार अपनी डिजि यात्रा पहल के तहत यात्रियों को यह सुविधा देने की दिशा में काम कर रही है.

नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि यह पहल ‘भविष्योन्मुखी’ है और इसे जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह किसी की ‘निजता’ हनन से नहीं जुड़ा है. ‘डिजि यात्रा’ पूर्णतया यात्रियों के लिए वैकल्पिक सुविधा है. डिजि यात्रा पहल का उद्देश्य हवाई यात्रा को ज्यादा से ज्यादा कागज रहित और बाधा रहित बनाना है.

मंत्रालय के अनुसार डिजि यात्रा प्लेटफॉर्म फरवरी 2019 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है. बेंगलुरु और हैदराबाद हवाईअड्डे तब तक इसे पायलट आधार पर चलाने के लिए तैयार हो जाएंगे. चेहरा पहचानने की सुविधा डिजिटल बायोमीट्रिक प्रणाली पर आधारित होगी. इससे यात्री को हवाई अड्डों पर प्रवेश एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में आसानी होगी. मंत्रालय के अनुसार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) अगले साल अप्रैल तक इस सुविधा को कोलकाता, वाराणसी, पुणे और विजयवाड़ा हवाईअड्डे पर शुरू करने की योजना बना रहा है.

यह भी पढ़ें : लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को पीछे छोड़ सकता है दिल्ली का IGI

डिजि यात्रा के तहत यात्रियों के लिए एक केंद्रीयकृत पंजीकरण प्रणाली स्थापित कर सभी को एक विशेष पहचान दी जाएगी. यात्रियों को यह विशेष पहचान टिकट बुक कराते वक्त साझा करनी होगी. इस विशेष पहचान नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और किसी भी पहचान पत्र की जानकारियों को साझा कर तैयार की जा सकेगी. इसके लिए यात्री आधार संख्या का भी उपयोग कर सकेंगे. यात्रा से पहले विमानन कंपनियों को यात्रियों के आंकड़े संबंधित हवाईअड्डे से साझा करने होंगे जहां से यात्री उड़ान भरने वाला है. इसके बाद इस विशेष पहचान के माध्यम से पहली बार यात्रा करने पर एक बार सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन के सफल रहने के बाद चेहरा पहचानने का बायोमीट्रिक आंकड़ा डिजि यात्रा आईडी के साथ जुड़ जाएगा और बाद की यात्राओं के लिए यह बाधा रहित सुविधा यात्रियों को मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें : यात्री ने किया ट्वीट तो दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किया जा रहा यह बदलाव...

इस सुविधा के लिए पंजीकृत यात्री हवाईअड्डों पर सीधे ई-गेट पर जा सकेगा जहां उसके टिकट के बार कोड या क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा. इसके बाद प्रणाली के माध्यम से एक टोकन जारी होगा जिस पर यात्री के टिकट की पीएनआर जानकारी के साथ चेहरा भी होगा. बाद में आगे के चेक पॉइंट पर टिकट से संबंधित सभी जानकारियां चेहरा पहचानने की सुविधा से लैस हो जाएंगी.

नागर विमानन सचिव आरएन चौबे ने कहा कि ये ई-गेट ‘सुरक्षा जांच गेटों पर सभी तरह के मानवीय काम को खत्म कर देंगे. केवल शारीरिक जांच की व्यवस्था बनी रहेगी.’’ उन्होंने कहा कि यात्रियों को इस सुविधा के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा. मंत्रालय की योजना डिजि यात्रा को चरणबद्ध तरीके से सभी हवाईअड्डों पर शुरू करने की है. इसके लिए एएआई और निजी हवाईअड्डा परिचालक कंपनियों को मिलाकर एक संयुक्त गैर-लाभकारी कंपनी स्थापित की जाएगी. डिजि यात्रा सुविधा को यही कंपनी लागू करेगी.

VIDEO : हवाई यात्रियों को हर्जाना तो रेल यात्रियों को क्यों नहीं?

नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि डिजि यात्रा के साथ डाटा निजता सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रियों की किसी भी तरह की प्रोफाइलिंग नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि यात्री के यात्रा समाप्त करने के बाद संबंधित डाटा को प्रणाली से हटा दिया जाएगा. चौबे ने कहा कि डिजि यात्रा को वैधता प्रदान करने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय एक विशेष नियमावली लागू करेगा. इसका मसौदा सार्वजनिक परामर्श के लिए जारी किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस सुविधा से समय, धन की बचत होगी. हवाईअड्डों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती कम करनी पड़ेगी.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
संयुक्त राष्ट्र एक 'पुरानी कंपनी' की तरह, बदलते वक्त के साथ तालमेल बैठाने में नाकाम : एस जयशंकर
इस प्रणाली से यात्रियों को जल्द ही हवाई अड्डों पर बिना पहचान दस्तावेजों के मिलने लगेगा प्रवेश
आज मैं भावुक हूं...स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने पर जानें क्या बोले पीएम मोदी
Next Article
आज मैं भावुक हूं...स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने पर जानें क्या बोले पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com