
बिहार में एलजेपी दो गुटों में बंट चुकी है. पहला खेमा पशुपति कुमार पारस का है तो दूसरा चिराग पासवान का. उधर, मोदी मंत्रिपरिषद में विस्तार की संभावनाओं के बीच पशुपति कुमार पारस कुर्ते की खरीददारी में व्यस्त दिखे. माना जा रहा है कि वह शपथ ग्रहण की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह जरूर मिलेगी. एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि 5 जुलाई को पासवान जी की पहली जयंती मनाई गई. रामविलास पासवान पूरे देश के नेता थे. वह अमीर- गरीब सभी की नुमाइंदगी करते थे. वह हमारे बड़े भाई थे. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप शपथ लेने वाले हैं, क्या अमित शाह का फोन आया था तो उन्होंने कहा कि राज को राज रहने दो.
लोक जनशक्ति बाग़ी गुट के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस सोमवार शाम पटना में कुर्ता के ख़रीदारी में व्यस्त दिखे । पारस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार होगा मंत्री पद की शपथ दिलायी जायेगी ऐसा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से आश्वासन मिल गया हैं ।@ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/eX67A8aNPK
— manish (@manishndtv) July 6, 2021
इससे पहले बिहार के हाजीपुर में आशीर्वाद यात्रा के दौरान चिराग पासवान ने एएनआई से कहा था कि पशुपति कुमार पारस मेरे लिए पिता समान है. मैं अपने पिता (रामविलास पासवान) की छवि उनमें देखता हूं. पिता के जाने के बाद आज जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वे मेरे पास नहीं हैं. मैं उनके दरवाज़े तक गया लेकिन उन्होंने मेरे लिए दरवाज़े नहीं खोले. मेरे पिता रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद परिवार को एक रखने की ज़िम्मेदारी मेरे चाचा(पशुपति कुमार पारस) की थी लेकिन उन्होंने पार्टी के साथ-साथ परिवार को भी तोड़ने का काम किया.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी और राबड़ी वापस न लाते, तो हम रांची में ही मर जाते : लालू प्रसाद यादव
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने भी 5 जुलाई को रामविलास पासवान की पहली जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने लिखा कि आज मेरे स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की जयंती है. मैं उन्हें याद करता हूं. वह भारत के सबसे अनुभवी सांसदों और प्रशासकों में से एक थे. जन सेवा और दलितों को सश्कत बनाने के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं