विज्ञापन
This Article is From May 15, 2018

कर्नाटक चुनाव में पार्टी के प्रर्दशन ने 2019 में बड़ी जीत का रास्ता तय किया : फड़णवीस

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो उम्मीद की लहर पैदा की, वह अब विश्वास की लहर में तब्दील हो गई है और लोगों ने अपने जनादेश से इसे व्यक्त किया है.

कर्नाटक चुनाव में पार्टी के प्रर्दशन ने 2019 में बड़ी जीत का रास्ता तय किया : फड़णवीस
देवेंद्र फडणवीस की फाइल फोटो
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक के चुनाव नतीजों ने 2019 के आम चुनाव में भाजपा और राजग के लिए बड़ी जीत का रास्ता तय कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो उम्मीद की लहर पैदा की, वह अब विश्वास की लहर में तब्दील हो गई है और लोगों ने अपने जनादेश से इसे व्यक्त किया है. फड़णवीस ने कहा कि इस दक्षिण राज्य का चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री में विश्वास का जनादेश है और इसका श्रेय भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की चुनाव रणनीति को जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस कर्नाटक में जनादेश को पलटने की कोशिश कर रही है : येदियुरप्पा

उन्होंने कहा कि बी एस येदियुरप्पा और कर्नाटक की जनता को मेरी बधाई. इसने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और राजग के लिए बड़ी जीत का रास्ता तय किया है. चुनाव आयोग के आंकड़े के हिसाब से भाजपा 86 सीटें जीत चुकी है और वह 18 पर आगे चल रही है. इस तरह वह कर्नाटक विधानसभा में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है.(इनपुट भाषा से)  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com