विज्ञापन
This Article is From May 31, 2015

अगले तीन दिनों में उत्तर भारत में हो सकती है बारिश : मौसम विभाग

अगले तीन दिनों में उत्तर भारत में हो सकती है बारिश : मौसम विभाग
फाइल फोटो
नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी से बेहाल उत्तर भारत के लोगों के एक अच्छी खबर है। अगले तीन दिनों में यहां के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को इस गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बीपी यादव ने कहा, 'पश्चिमी विच्छोभ के कारण एक से तीन जून के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।' जिन क्षेत्रों में बारिश की संभावना है उनमें दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तरप्रदेश शामिल हैं।

पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है और ज्यादातर हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गर्मी, भीषण गर्मी, चिलचिलाती गर्मी, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, बारिश, गर्मी से राहत, Heat Wave, Rain Prediction, IMD, Rain In North India