विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

बुलंदशहर कांड का राजनीतिक फायदा उठा रही हैं पार्टियां : अखिलेश यादव

बुलंदशहर कांड का राजनीतिक फायदा उठा रही हैं पार्टियां : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुलंदशहर बलात्कार कांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा दोहराया है. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया है कि राजनीतिक लाभ के लिए पीड़ित परिवार को 'समझाया बुझाया' जा रहा है। अखिलेश ने कहा 'यह घटना दुखद है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी लेकिन सवाल यह भी है कि भाजपा और विपक्षी दल पीडितों को क्या समझा रहे है, राजनीतिक लाभ के लिए।’

सीबीआई जांच के लिए तैयार
मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा 'भाजपा और अन्य पीडितों को बंद कमरे में क्या समझा रहे है. आप लोगों को इसे भी देखना चाहिए. वह पीडितों से क्या कह रहे है।’ उन्होंने कहा 'यदि पीडित चाहें तो मैं सीबीआई जांच के लिए तैयार हूं. मैं उनकी सहायता करना चाहता हूं।' अखिलेश ने यह भी याद दिलाया कि बदायूं में दो चचेरी बहनों के साथ कथित बलात्कार मामले को उनकी सरकार को बदनाम करने के लिए किस तरीके से बढ़ा चढ़ा कर प्रचारित किया गया था।

इस बीच बुलंदशहर कांड को लेकर समाजवादी पार्टी सरकार पर विपक्षी दलों का हमला जारी है। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के साथ गाजियाबाद जाकर परिवार से मुलाकात की थी और मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने भी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, बुलंदशहर गैंगरेप, उत्तरप्रदेश में अपराध, Akhilesh Yadav, Bulandshahar Gangrape, Crime In Uttar Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com