विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2017

7 अगस्त की रात को होगा आंशिक चंद्रग्रहण, पूरा भारत देख सकेगा

सात अगस्त की रात एक आंशिक चंद्रग्रहण होगा जो पूरे भारत में देखा जा सकेगा.

7 अगस्त की रात को होगा आंशिक चंद्रग्रहण, पूरा भारत देख सकेगा
7 अगस्त की रात आंशिक चंद्रग्रहण करीब 10:52 बजे शुरू होगा और 12:48 बजे तक जारी रहेगा (फाइल फोटो)
कोलकाता: सात अगस्त की रात एक आंशिक चंद्रग्रहण होगा जो पूरे भारत में देखा जा सकेगा. एमपी बिरला तारामंडल के निदेशक (अनुसंधान एवं शिक्षण) देवीप्रसाद द्वारी ने बताया, 'रात 10:52 से शुरू होकर पूरा चांद अंतरिक्ष में पृथ्वी की छाया में प्रवेश करेगा और एक सुंदर आकाशीय घटना, जिसे आम तौर पर आंशिक चंद्र ग्रहण कहा जाता है, वह देखने को मिलेगा. यह इस साल का पहला चंद्रग्रहण होगा जिसे ठीक-ठीक देखा जा सकेगा.'

यह भी पढ़ें : भारत समेत कई देशों में सूर्यग्रहण का नजारा, इंडोनेशिया में दिखा पूर्ण सूर्यग्रहण

उन्होंने कहा, 'इस साल 11 फरवरी को एक उपछाया संबंधी चंद्रग्रहण था. यह ऐसा अवसर था, जब चांद पृथ्वी की प्रत्यक्ष छाया से न गुजरकर इसकी परिधि से गुजरा और इसलिए अधिकांश आबादी इसे देख नहीं सकी.'

VIDEO : सूर्यग्रहण का नजारा
द्वारी ने कहा कि इस बार आंशिक चंद्रग्रहण पूरे एशिया एवं ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा. यह यूरोप और अफ्रीका के ज्यादातर हिस्सों से भी दिखाई देगा. उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका के लोग इसे नहीं देख पाएंगे, क्योंकि वहां उस वक्त दिन होगा. चंद्रग्रहण 7 अगस्त की रात करीब 10:52 बजे शुरू होगा और 12:48 बजे तक जारी रहेगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com